अलीगढ़: मामला अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय कैंपस का है. यहां यूपी पुलिस के दो सिपाही और एएमयू के तीन सुरक्षाकर्मी शराब पी रहे थे. इस सिपाहियों और विश्वविद्यालय के सुरक्षाकर्मियों को शराब पार्टी करते हुए छात्रों ने पकड़ा है. पकड़े गये पुलिसकर्मी एएमयू कुलपति की सिक्योरिटी में तैनात हैं.
थाना सिविल लाइन में भी पुलिसकर्मियों के खिलाफ शिकायत की गई है. एएमयू छात्रसंघ के पूर्व अध्यक्ष फैजुल हसन ने पुलिसकर्मियों पर ड्यूटी के दौरान शराब पीने और कैंपस में अवैध रुप से अंदर सोने का आरोप लगाया है.
एएमयू छात्रसंघ के पूर्व अध्यक्ष फैजुल हसन ने बताया कि एनसीसी ऑफिस में दो पुलिसकर्मी रहते थे, जबकि कमरा इनके नाम एलाट नहीं है. पूरे मामले को एसएसपी को भी बताया गया है. एएमयू के सिक्योरिटी गार्ड भी इसमें शामिल हैं, जिन्होंने पुलिसकर्मियों को अंदर आने दिया. एएमयू के तीन सुरक्षाकर्मियों को प्रॉक्टर ने बर्खास्त कर दिया गया है. वहीं पुलिसकर्मियों की थाने में शिकायत की गई है, जिसके बाद उनके खिलाफ जांच शुरु हो गई है.