उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अलीगढ़: एएमयू में सुरक्षाकर्मियों के साथ शराब पार्टी कर रहे थे यूपी पुलिस दो सिपाही - aligarh news in hindi

यूपी के अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय में यूपी पुलिस के दो सिपाही और एएमयू के 3 सिक्योरिटी गार्ड शराब पीते हुए पकड़े गए है. इनकी शिकायत थाना सिविल लाइन और प्रॉक्टर ऑफिस में की गई है.

etv bharat
शराब पीते पकड़े गए यूपी पुलिस के दो सिपाही.

By

Published : Jan 17, 2020, 4:44 AM IST

अलीगढ़: मामला अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय कैंपस का है. यहां यूपी पुलिस के दो सिपाही और एएमयू के तीन सुरक्षाकर्मी शराब पी रहे थे. इस सिपाहियों और विश्वविद्यालय के सुरक्षाकर्मियों को शराब पार्टी करते हुए छात्रों ने पकड़ा है. पकड़े गये पुलिसकर्मी एएमयू कुलपति की सिक्योरिटी में तैनात हैं.

जानकारी देते पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष फैजुल हसन.
सिविल लाइन थाने में तैनात लैपर्ड के पुलिसकर्मियों के साथ एएमयू के सुरक्षाकर्मी शराब पी रहे थे. भूगोल डिपार्टमेंट के पास एनसीसी ऑफिस के कमरे में यह शराब पार्टी चल रही थी. छात्रों ने इसकी शिकायत प्रॉक्टर ऑफिस में की है.

थाना सिविल लाइन में भी पुलिसकर्मियों के खिलाफ शिकायत की गई है. एएमयू छात्रसंघ के पूर्व अध्यक्ष फैजुल हसन ने पुलिसकर्मियों पर ड्यूटी के दौरान शराब पीने और कैंपस में अवैध रुप से अंदर सोने का आरोप लगाया है.

एएमयू छात्रसंघ के पूर्व अध्यक्ष फैजुल हसन ने बताया कि एनसीसी ऑफिस में दो पुलिसकर्मी रहते थे, जबकि कमरा इनके नाम एलाट नहीं है. पूरे मामले को एसएसपी को भी बताया गया है. एएमयू के सिक्योरिटी गार्ड भी इसमें शामिल हैं, जिन्होंने पुलिसकर्मियों को अंदर आने दिया. एएमयू के तीन सुरक्षाकर्मियों को प्रॉक्टर ने बर्खास्त कर दिया गया है. वहीं पुलिसकर्मियों की थाने में शिकायत की गई है, जिसके बाद उनके खिलाफ जांच शुरु हो गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details