उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अलीगढ़ में दो पिकअप आपस में भिड़े, 12 से ज्यादा लोग हुए घायल - अलीगढ़ का समाचार

अलीगढ़ के मडराक थाना क्षेत्र के मथुरा रिंग रोड एनएच 91 पर एटा से बुलंदशहर शादी समारोह में जा रहे पिकअप मैक्स गाड़ी का एक्सीडेंट हो गया. जिसमें महिलाओं समेत करीब 12 से ज्यादा लोग घायल हो गए.

दो पिकअप आपस में भिड़े, 12 से ज्यादा लोग हुए घायल
दो पिकअप आपस में भिड़े, 12 से ज्यादा लोग हुए घायल

By

Published : Oct 14, 2021, 10:46 PM IST

अलीगढ़ः एटी से बुलंदशहर शादी समारोह में जा रहे पिकअप मैक्स गाड़ी का अलीगढ़ के मडराक थाना क्षेत्र में एक्सीडेंट हो गया. जिसमें करीब 12 से ज्यादा लोग घायल गये. सभी घायलों को जिला अस्पताल मलखान सिंह भेजा गया है. बताया जाता है कि लड़की पक्ष के लोगों को लड़का पक्ष ने बुलंदशहर में शादी करने के लिए बुलाया था. करीब 24 लोग पिकअप मैक्स गाड़ी में सवार होकर बुलंदशहर जा रहे थे.

आपको बता दें कि थाना मडराक इलाके के मथुरा रिंग रोड एनएच 91 पर उस समय हड़कंप मच गया, जब एक शादी समारोह में जा रही मैक्स पिकअप गाड़ी को सामने से आ रही दूसरी पिकअप मैक्स गाड़ी ने टक्कर मार दी. इस हादसे में करीब एक 12 से ज्यादा लोग घायल हो गए. जिसमें महिलाएं भी शामिल हैं. महिलाओं की चीख-पुकार सुनकर सड़क पर हड़कंप मच गया. स्थानीय लोगों हादसे की जानकारी पुलिस को दी. पुलिस के द्वारा घायलों को जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया. वहीं कुछ महिलाओं की हालत गंभीर बताई जा रही है. गनीमत बस इतनी रही कि किसी भी तरह की कोई जनहानि नहीं हुई है. बताया जा रहा है कि लड़की पक्ष के लोग एटा से बुलंदशहर में शादी करने के लिए जा रहे थे.

घायल अंकित ने बताया कि मैनपुरी से पिकअप मैक्स गाड़ी में हम लोग आ रहे थे. इसी दौरान सामने से एक पिकअप गाड़ी आई उसने टक्कर मार दी. दोनों गाड़ियां मैक्स पिकअप थी. हमारी गाड़ी में करीब 25 लोग थे.

इसे भी पढ़ें- ED दफ्तर में नोरा फतेही से 200 करोड़ रुपये की वसूली मामले में हो रही पूछताछ

घायल शिवम ने बताया हम अलीगढ़ से बाईपास होकर बुलंदशहर जा रहे थे, सामने से पिकअप गाड़ी वाला गलत साइड लेकर आया और टक्कर मार कर भाग गया. हम लोग भी पिकअप गाड़ी में करीब 25 लोग थे. जिसमें करीब 15 लोग घायल हैं. सभी लोग शादी समारोह में जा रहे थे, लड़के वाले ने लड़की पक्ष को अपने घर बुलाया था. शादी करने के लिए लड़की को लेकर जा रहे थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details