अलीगढ़: जिले में सोमवार को दो कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं. जिला प्रशासन ने अब युद्ध स्तर पर कार्रवाई शुरु कर दी है. थाना दिल्ली गेट और थाना कोतवाली के लगभग सम्पूर्ण क्षेत्र को सील कर दिया गया है. नगर निगम व पंचायत राज विभाग दोनों क्षेत्रों को सैनिटाइज करा रही है.
खुद को छुपाए रखा कोरोना मरीज
कोरोना का पहला मरीज 55 वर्षीय मेहराजुद्दीन उस्मान पाड़ा का रहने वाला है. इस व्यक्ति ने खुद को छुपाए रखा था और जब हालत खराब हुई तो उसके परिजनों ने जेएन मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया. जांच रिपोर्ट में मेहराजुद्दीन कोरोना पॉजिटिव निकला. डीएम चंद्र भूषण सिंह ने बताया कि जेएन मेडिकल कॉलेज ने इस प्रकार के भर्ती मरीज की जानकारी नहीं दी थी. डीएम ने मेडिकल कॉलेज के इस कृत्य पर आपत्ति भी जताई है.