उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अलीगढ़ : मामूली बात को लेकर दो पक्षों में पथराव, 2 लोग घायल - अलीगढ़ क्राइम समाचार

उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जिले में मामूली बात को लेकर दो पक्षों के बीच पथराव हो गया. इसमें दो लोगों के घायल होने की खबर है. वहीं सूचना पर पहुंची पुलिस ने झगड़ रहे लोगों को समझाया और आगे की कार्रवाई शुरू की.

aligarh news
पथराव में दो लोग घायल हुए.

By

Published : Sep 2, 2020, 8:39 PM IST

अलीगढ़: जिले के थाना गांधी पार्क के मानिक चौक क्षेत्र में मंगलावर देर रात दो पक्षों के बीच में पथराव हो गया, जिसमें 2 लोग घायल हो गये. लोगों के अनुसार मामूली बात को लेकर दोनों पक्ष आमने-सामने आ गए और इनके बीच पथराव हो गया. हालांकि पुलिस के पहुंचने पर हालात को संभाल लिया गया.

बताया जा रहा है कि मानिक चौक इलाके में दो सब्जी विक्रेताओं के बीच रुपयों के लेन-देन को लेकर झगड़ा हुआ था. शराब पीने को लेकर दोनों पक्षों में पहले भी विवाद हो चुका था. वहीं देर रात गणेश प्रतिमा विसर्जन करके एक पक्ष लौटा था. इस बीच दूसरे पक्ष को लगा कि वे मारपीट करने के लिए आ रहे हैं. दोनों पक्षों में कहासुनी हुई और फिर विवाद बढ़ने पर पथराव शुरू हो गया.

सूचना पर थाना गांधी पार्क, बन्नादेवी और कोतवाली पुलिस की टीम मौके पर पहुंची. पुलिस ने झगड़ रहे लोगों को समझाया. इस बीच दो लोगों के घायल होने की सूचना है. वहीं मौके पर इगलास विधानसभा के विधायक राजकुमार सहयोगी भी पहुंचे. हालांकि स्थिति अभी नियंत्रण में है. थाना गांधी पार्क में मुकदमा लिखा जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details