अलीगढ़: जनपद के मथुरा रोड पर स्थित अहमदपुर गांव में शुक्रवार देर रात्रि एक अनियंत्रित कंटेनर (ट्रक) कई राहगीरों को रौंदते हुए सड़क किनारे बने घर में घुस गया. इस दुर्घटना में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि दो गंभीर रूप से घायल हो गए. वहीं कंटेनर की चपेट में आने से घर के बाहर बंधे दो मवेशियों की भी मौत हो गई. घटना से गुस्साई भीड़ ने मथुरा रोड पर जाम लगाने की कोशिश की मगर पुलिस ने समझा-बुझाकर मामला शांत करा दिया. घायलों को जेएन मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया गया है.
बता दें, शुक्रवार देर रात्रि को एक कंटेनर (ट्रक) अलीगढ़ से मथुरा जा रहा था. जैसे ही कंटेनर (ट्रक) गांव अहमदपुर के पास पहुंचा तभी सामने से एक बाइक सवार को बचाने के चक्कर में तेज रफ्तार होने के कारण अनियंत्रित हो गया और एक राहगीर को रौंद दिया. इसके बाद अनियंत्रित ट्रक सड़क किनारे बने एक घर के सामने चबूतरे से टकरा गया. एक दौरान घर के बाहर खड़े एक साइकिल सवार को रौंद दिया. इस दुर्घटना में दो लोगों की मौत हो गई जबकि दो गंभीर रूप से घायल हो गए. साथ ही दो पशु भी कंटेनर की चपेट में आ गए. इस हादसे की सूचना गांव में पहुंची तो वहां कोहराम मच गया
घटना से गुस्साए ग्रामीणों ने जाम लगाने का प्रयास किया, लेकिन पुलिस ने तत्काल कैंटर चालक को पकड़कर थाने भेजते हुए ठोस कार्रवाई का आश्वासन देकर जाम खुलवाया. ग्रामीण सोनू ने बताया तेज रफ्तार ट्रक आ रहा था. पहले उसने दो लोगों को टक्कर मारी थी. मौके पर दो लोगों की मौत हुई थी. घटना के बाद ग्रामीणों ने जाम लगाने की कोशिश की थी मगर प्रशासन की मशक्कत के बाद ऐसा कुछ नहीं हुआ और पुलिस ने कंडक्टर और ट्रक को ले जाकर मडराक थाने में बंद कर दिया.