उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

डीजे पर डांस करने के दौरान दो पक्षों में चले लाठी-डंडे, महिला समेत 6 लोग घायल - aligarh hindi news

यूपी के अलीगढ़ में शादी के दौरान डीजे पर जमकर बवाल हुआ. डीजे पर डांस कर रही महिला से बदतमीजी करने पर दो पक्ष आपस में भिड़ गए. मारपीट में महिला समेत 6 लोग घायल हो गए.

ETV BHARAT
शादी समारोह

By

Published : Mar 3, 2022, 3:47 PM IST

अलीगढ़:जिले इगलास थाना क्षेत्र के ब्यौही गांव में बुधवार देर रात एक शादी समारोह के दौरान डीजे पर डांस करने को लेकर दो पक्षों में जमकर लाठी-डंडे चले. इस झगड़े में एक महिला समेत करीब 6 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. सूचना पर पहुंची पुलिस ने गंभीर रूप से घायल लोगों को जिला अस्पताल भेजा. पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है.

पूरा मामला इगलास थाना क्षेत्र के ब्यौही गांव का है, जहां पर बुधवार देर शाम विसम्भर के बेटे उदयवीर की सगाई समारोह के कार्यक्रम का आयोजन हो रहा था. इस दौरान डीजे पर डांस करने को लेकर दो पक्षों में कहासुनी हो गई. दोनों पक्ष के लोगों ने एक-दूसरे पर लाठी-डंडों से हमला किया. इसमें 6 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. झगड़े में घायल हुए उदयवीर ने बताया उसका कल सगाई समारोह का प्रोग्राम था. डीजे पर महिला डांस कर रही थीं. इस दौरान वहां पर कुछ लोग आकर उनसे बदतमीजी करने लगे. जब उन्हें मना किया तो सुरेंद्रसिंह, साहबसिंह व नानकचंद समेत कई अन्य लोगों ने लाठी- डंडे लेकर उनके साथ मारपीट करना शुरू कर दी. ये सभी लोग गांव के ही रहने वाले हैं. इन लोगों ने लाठी-डंडों से वार कर परिवार की महिलाओं समेत करीब 6 लोगों को घायल कर दिया है.

पढ़ेंः ब्यूटी पार्लर से घर वापस जा रही युवती से चार युवकों ने की छेड़छाड़

पुलिस अधीक्षक ग्रामीण शुभम पटेल ने बताया कि इगलास थाना क्षेत्र का एक वीडियो संज्ञान में आया है. जिसमें एक गांव के अंदर एक समारोह चल रहा है, उस दौरान दो पक्षों में लाठी-डंडों से आपसी मारपीट हो रही है. इसमें संबंधित पक्ष के द्वारा जो भी प्रार्थना पत्र दिया गया है, उसकी जांच कर आवश्यक वैधानिक कार्रवाई की जाएगी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details