उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

किशोरी से दुष्कर्म करने वाले पीएसी के सिपाही समेत दो गिरफ्तार, जेल भेजे गए - अलीगढ़ में किशोरी के साथ रेप

अलीगढ़ के गोंडा थाना क्षेत्र में पीएसी में तैनात एक सिपाही और उसके एक अन्य साथी पर किशोरी के साथ दुष्कर्म का आरोप लगा है. मामले में परिजनों की तहरीर पर आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. इसके साथ ही पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

etv bharat
किशोरी से दुष्कर्म करने वाले पीएसी के दो सिपाही गिरफ्तार

By

Published : May 18, 2022, 9:53 AM IST

Updated : May 18, 2022, 9:01 PM IST

अलीगढ़: गोंडा थाना क्षेत्र में पीएसी में तैनात एक सिपाही और उसके एक अन्य साथी पर किशोरी के साथ दुष्कर्म का आरोप लगा है. पीड़िता की मां ने फर्रुखाबाद की फतेहगढ़ पीएसी में तैनात सिपाही और उसके दूसरे साथी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है. मंगलवार की देर शाम गोंडा पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

गोंडा थाना पर दर्ज रिपोर्ट के मुताबिक क्षेत्र के एक गांव निवासी आरोपी लखेंद्र फर्रुखाबाद की फतेहगढ़ पीएससी में सिपाही के पद पर तैनात है. किशोरी से उसके प्रेमसंबंध होना बताया गया है. आरोप है कि उसने बीते 20 अप्रैल को गांव के बाहर स्थित एक नलकूप पर किशोरी को बुला लिया, जहां आरोपी सिपाही के साथ उसका दूसरा साथी अमित भी मौजूद था.

सिपाही ने किशोरी को शादी का झांसा देकर उसके साथ दुष्कर्म किया. उसके बाद उसके साथी अमित ने भी दुष्कर्म किया. आरोपियों ने किशोरी का वीडियो भी बना लिया और किसी से बताने पर वीडियो वायरल करने की धमकी दी. कुछ दिन बाद पीड़िता ने अपनी मां को सारी घटना बताई. जिस पर पीड़िता की मां ने गोंडा थाने पर बीते सोमवार को मुकदमा दर्ज कराया.

मामले की जानकारी देते हुए एसपी ग्रामीण

यह भी पढ़ें-ज्ञानवापी विवाद: वादी पक्ष सहित शासकीय अधिवक्ता की याचिका पर कोर्ट आज करेगा सुनवाई

गोंडा थाना इंस्पेक्टर उमेशचंद्र के मुताबिक पुलिस की एक टीम लखेंद्र को पकड़ने के लिए फतेहगढ़ पीएसी भेजी गई, जहां टीम ने अधिकारियों को मामले से अवगत कराया. वहां से पता चला कि लखेंद्र कन्नौज स्थिति निर्वाचन कार्यालय की सुरक्षा ड्यूटी में तैनात है. पुलिस उसे वहां से गिरफ्तार कर ले आई और उसके साथी अमित को मुखबिर की सूचना पर गोंडा क्षेत्र के पिंजरी चौराहे से पकड़ लिया है. मंगलवार को दोनों आरोपियों को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

Last Updated : May 18, 2022, 9:01 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details