उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अलीगढ़: स्कूल के लिए निकलीं दो नाबालिग छात्राएं अचानक हुईं गायब - अलीगढ़ में दो नाबालिग छात्राएं गायब

उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जिले में स्कूल पढ़ने गई दो नाबालिग छात्राएं अचानक लापता हो गईं. परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर लिया है. वहीं मामले को लेकर एसपी क्राइम का कहना है कि जल्द ही लापता छात्राओं को ढूंढ़ निकाला जाएगा. घटना थाना गांधी पार्क क्षेत्र की है.

अलीगढ़ में दो स्कूली छात्राएं गायब.

By

Published : Nov 11, 2020, 5:36 PM IST

अलीगढ़: जिले के थाना गांधी पार्क क्षेत्र में स्कूल पढ़ने गई दो नाबालिग छात्राएं अचानक गायब हो गईं. वहीं छात्राओं के गायब होने की सूचना मिलते ही पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया. परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात में मुकदमा दर्ज किया है. मिली जानकारी के मुताबिक लापता छात्राएं 7 वीं और 9वीं क्लास में पढ़ती है, जिनके पिता पेशे से मजदूरी करते हैं.

दरअसल, थाना गांधी पार्क क्षेत्र के एक इलाके की रहने वाली लापता छात्रा के पिता का आरोप है कि सोमवार को उनकी बेटी और पड़ोस की रहने वाली एक छात्रा नौरंगाबाद इलाके में स्थित डीएवी इंटर कॉलेज में पढ़ने के लिए गई थीं. देर शाम तक बच्ची वापस नहीं आई तो मां उसे तलाशते हुए स्कूल पहुंची. यहां स्कूल के मैनेजमेंट द्वारा बताया गया कि बच्ची पढ़ने आई थीं, जिसके बाद वे वापस चली गईं थी.

छात्रा की मां ने तत्काल इसकी सूचना परिजनों और पुलिस को दी. पुलिस ने तहरीर के आधार पर गुमशुदगी का मामला दर्ज कर लिया है. बच्चियों को लापता हुए 24 घंटे से ज्यादा का वक्त बीत चुका है, लेकिन पुलिस अभी तक उनको बरामद नहीं कर पाई है.

इस प्रकरण में थाना गांधी पार्क में मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है. पुलिस की टीमें लगी हुई हैं. जल्द ही दोनों बच्चियों को रिकवर कर लिया जाएगा.

-डॉ. अरविंद कुमार, एसपी क्राइम

ABOUT THE AUTHOR

...view details