उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

आकाशीय बिजली गिरने से दो की मौत - आकाशीय बिजली गिरने से दो लोगों की मौत

अलीगढ़ जिले में किसान चंद्रवीर सिंह और उनके साथी की आकाशीय बिजली की चपेट में आने से मौत हो गई. हादसे के समय चंद्रवीर सिंह रविवार दोपहर अपने खेत में मटर तोड़ने गए थे.

किसान सहित दो की मौत
किसान सहित दो की मौत

By

Published : Jan 3, 2021, 8:10 PM IST

अलीगढ़: जिले के हरदुआगंज क्षेत्र में तेज बारिश और ओलावृष्टि के बीच आकाशीय बिजली गिरने से दो लोगों की मौत हो गई. लोधा के नौगवां इलाके में बारिश के चलते दीवार गिरने से किशोर की मौत हो गई.

आकाशीय बिजली की चपेट में आये दो लोग
मामला हरदुआगंज क्षेत्र अंतर्गत औरंगाबाद गांव का है. शाहपुर निवासी किसान चंद्रवीर का खेत पड़ोस के गांव औरंगाबाद में है. रविवार दोपहर चंद्रवीर अपने साथी विनोद के साथ खेत से मटर तोड़ने गया था. दोपहर तेज बारिश के साथ ओलावृष्टि होने लगी. इसी बीच आकाशीय बिजली की चपेट में आने से दोनों की मौत हो गई.

बारिश बंद होने के बाद ग्रामीण घटनास्थल पर पहुंचे. दोनों के परिजनों को सूचित किया गया. मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. दूसरी ओर लोधा के नौगवां इलाके में बारिश के चलते मकान की कच्ची दीवार ढह गई. हादसे में एक किशोर की मौत हो गई, जबकि दो अन्य लोग घायल हो गए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details