अलीगढ़: जिले के बन्नादेवी क्षेत्र के बरौला जाफराबाद पुल के पास गुरुवार रात दिल्ली से हावड़ा जा रही ट्रेन की चपेट में आकर दो मजदूरों की मौत हो गई. इस दौरान करीब 5 मिनट तक ट्रेन को मौके पर रोकना पड़ गया. इंजन के आगे के हिस्से में फंसे शरीर के हिस्से को निकाला गया. अभी तक शवों की शिनाख्त नहीं हो सकी है.
ट्रेन के अगले हिस्से में फंसे शव
गुरुवार देर शाम करीब सात बजे दो युवक बरौला जाफराबाद पुल के नीचे से ट्रैक पार कर रहे थे. इस दौरान दोनों हावड़ा से दिल्ली की जा रही राजधानी एक्सप्रेस की चपेट आ गए. हादसे के बाद राजधानी एक्सप्रेस के लोको पायलट ने तत्काल ट्रेन को रोक दिया. जिसके बाद घटना की सूचना स्थानीय पुलिस के साथ आरपीएफ, जीआरपी को भी दी गई.