अलीगढ़ः रेलवे स्टेशन पर कन्नौज से आ रहे परिवार के साथ दो दर्जन लोगों ने मारपीट कर दी. ट्रेन की बोगी से उतरने-चढ़ने को लेकर हुए विवाद के बाद हमला किया गया, जिसमें दो लोग जख्मी हो गए. घटना की खबर के बाद एएमयू के दर्जनों छात्र मॉब लिंचिंग बताते हुए स्टेशन पहुंच गए थे, जिनको शान्त करा लिया गया.
अलीगढ़ आए थे दवा कराने
कन्नौज के घुमाचामऊ इलाके के रहने वाले अफसाना अपने बेटे सफीक, देवर तौफीक, चचिया ससुर सहीम, बेटी निशा के साथ मऊ आनंद विहार साप्ताहिक ट्रेन से अलीगढ़ रेलवे स्टेशन पर उतर रहे थे. पूरा परिवार कन्नौज से शफीक के लीवर में हुए इन्फेक्शन का उपचार करने के लिए जेएन मेडिकल कॉलेज आया था.
ट्रेन में चढ़ने उतरने को लेकर हुआ विवाद
पीडि़त परिवार का आरोप है कि इसी दौरान करीब दो दर्जन लोग आए और ट्रेन में चढ़ने उतरने को लेकर विवाद हो गया. विवाद इतना बढ़ा कि उन्होंने परिवार पर हमला बोल दिया है. इसमें तौफीक और सहीम के सिर सहित शरीर के अन्य हिस्सों पर चोट आई है. बीच-बचाव में आईं महिलाएं भी चोटिल हो गईं.