अलीगढ़: AMU प्रशासन ने कोविड महामारी के फैलाव के दृष्टिगत विश्वविद्यालय के मुईनउद्दीन हॉस्टल और यूजीसी एचआरडी सेंटर के हॉस्टल को क्वारंटाइन सेंटर में परिवर्तित करने का निर्णय लिया है. यह निर्णय कुलपति प्रो. तारिक मंसूर की अध्यक्षता में गठित एक समिति की सिफारिश पर लिया गया. इस क्वारंटाइन सेंटर का उपयोग कोराना संक्रमण से प्रभावित होने वाले छात्र-छात्राओं के लिए किया जायेगा.
यूनिवर्सिटी हेल्थ सर्विस के इंचार्ज करेंगे नतृत्व
एसएन हाल की प्रबंंधक और यूजीसी एचआरडी सेंटर के निदेशक को संबंधित क्वारंटाइन सेंटरों का प्रभारी नियुक्त किया गया है. एमएएस के निदेशक मुईउद्दीन हॉस्टल में उपलब्ध चिकित्सकों की टीम का नेतृत्व करेंगे. जबकि यूजीसी एचआरडी सेंटर के हॉस्टल में बने क्वारंटाइन सेंटर के लिए नियुक्त डॉ. एम. नजमुल हुदा खान, डॉ. नाहिद परवीन, डॉ. एम. मुअज्जम हैदर और डॉ. तैय्यबा लियाकत चिकित्सक दल का नेतृत्व यूनिवर्सिटी हेल्थ सर्विस के इंचार्ज करेंगे.
दोनों केन्द्रो के इंचार्ज, चिकित्सकों तथा नर्सिंग एवं पैरा मेडिकल स्टाफ के लिए डयूटी रोस्टर तैयार करेंगे तथा दवाओं की उपलब्धता सुनिश्चित करेंगे. आवश्यकता पड़ने पर जेएन मेडिकल कॉलेज के चिकित्सा अधीक्षक तथा यूनिवर्सिटी हेल्थ आफिसर से भी संपर्क किया जा सकता है.