उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अलीगढ़: सड़क हादसे में बाप- बेटे की मौत, 6 लोग हुए घायल

यूपी के अलीगढ़ में राष्ट्रीय राजमार्ग 91 पर गभाना थाना क्षेत्र में पचपेड़ा मोड़ के पास एक अनियंत्रित ट्रक डिवाइडर से टकरा गया. जिससे पीछे से आ रही एक्टिवा, कार व टेंपो की आपस में टक्कर हो गई. घटना में दो लोगों की मौत हो गई है और 6 लोग घायल हैं.

etv bharat
सड़क हादसे में बाप- बेटे की मौत

By

Published : Jun 29, 2020, 5:14 PM IST

अलीगढ़: एनएच-91 पर एक ट्रक अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गया. जिससे पीछे से आ रही स्कूटी, ऑटो व कार की आपस में जबरदस्त भिड़ंत हो गई. स्कूटी सवार बाप-बेटे की मौके पर ही मौत हो गई. 6 लोग घायल हो गए. पुलिस ने घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कर दिया है. पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

दरअसल, सोमवार सुबह थाना गभाना क्षेत्र के दिल्ली रोड पर पचपेड़ा गांव के समीप एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया. जिसमें रोड क्रॉस कर रही महिला को बचाने के प्रयास में तेज गति से जा रहा ट्रक अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गया. इसके बाद पीछे से आ रहे स्कूटी, ऑटो व कार की आपस में जबरदस्त भिड़ंत हो गई और स्कूटी सवार बाप-बेटे की मौके पर मौत हो गई. जिसमें 6 अन्य लोग घायल हो गए. हादसे के बाद ट्रक ड्राइवर मौके से गाड़ी छोड़कर फरार हो गया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया. इस हादसे में घायल हुए लोगों को पुलिस ने अस्पताल में भर्ती करा दिया है.

मृतक के परिजन हरिओम शर्मा ने बताया कि एक्सीडेंट हो गया था. पीछे से ट्रक वाले ने कार में टक्कर मार दी. इसमें दो लोगों की मौत हो गई है. वहीं 6 लोगो घायल हो गए है.

घटना की जानकारी देते हुए एसपी डॉ. अरविंद कुमार ने बताया कि ये लोग अलीगढ़ से दिल्ली की तरफ जा रहे थे. एक महिला रोड क्रॉस कर रही थी. महिला को बचाने के लिए ड्राइवर ने गाड़ी को मोड़ने का प्रयास किया, जिसमें गाड़ी अनियंत्रित हो गई और डिवाइडर से टकरा गई. अनियंत्रित होने से और अन्य गाड़ियां स्कूटी, ऑटो, कार भिड़ गईं. इसमें रामकुमार और उनका लड़का दोनों की मौत हो गयी. 6 लोग घायल हुए हैं जिनका इलाज चल रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details