उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अलीगढ़: वैन की जाल काटकर दो मुल्जिम फरार, पुलिस प्रशासन में हड़कंप

उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में जिला कारागार से पेशी पर गए दो मुल्जिम वापसी के समय वैन का जाल काटकर कस्टडी से फरार हो गए. सूचना पर पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया. मुल्जिमों को पकड़ने के लिए जिले की सीमाओं समेत आसपास के जिलों में तलाशी की जा रही है.

वैन की जाल काटकर दो मुल्जिम फरार.

By

Published : Nov 23, 2019, 9:25 PM IST

अलीगढ़: जिला कारागार की पुलिस द्वारा बड़ी लापरवाही बरतने का मामला सामने आया है. अलीगढ़ जिला कारागार से हाथरस पेशी पर गए दो मुल्जिम वापसी के वक्त पुलिस को चकमा देकर कस्टडी से फरार हो गए. घटना की जानकारी मिलने के बाद जिले की पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया. जिले की सीमाओं समेत आसपास के जिलों को भी दोनों मुल्जिमों के फोटो के साथ सूचित कर दिया गया है. दोनों की तलाश की जा रही है.

मामले की जानकारी देते पुलिस वैन में तैनात पुलिसकर्मी.

पुलिस वैन में तैनात पुलिसकर्मी महिपाल ने जानकारी देते हुए बताया कि दो मुल्जिम जिनका नाम मुकेश और सगीर सादाबाद और हसायन निवासी हैं. इन पर 12 से अधिक मुकदमें दर्ज हैं और जिला कारागार में पिछले दो वर्षों से बंद थे. दोनों जिला हाथरस के मुरसान से पेशी करके जिला अलीगढ़ कारागार के लिए लौट रहे थे. रास्ते में मडराक टोल प्लाजा तक चेकिंग के दौरान दोनों ही मुल्जिम गाड़ी में मौजूद थे.

ये भी पढ़ें-अलीगढ़: ग्रामीण बैंक ऑफ आर्यावर्त में घुसे चोर, जांच में जुटी पुलिस

वहां के बाद जब पुलिस वैन जिला कारागार के सामने आकर रुकी, तो पुलिस भौचक्की रह गई. वैन का ताला बंद था. जाल कटा हुआ था, जिसमें से मुकेश और सगीर नाम के दोनों मुल्जिम फरार हो चुके थे. पुलिस की इस वैन पर ड्राइवर समेत तीन पुलिस कर्मी तैनात थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details