उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

पुलिस मुठभेड़ के दौरान दो शातिर अभियुक्त गिरफ्तार - police encounter aligarh

अलीगढ़ जिले के दिल्ली गेट थाना क्षेत्र में देर रात पुलिस से बदमाशों की मुठभेड़ हो गई. घेराबंदी करके पुलिस ने दोनों बदमाशों को दबोच लिया. अपराधियों के कब्जे से दो तमंचा, कारतूस, नशीला पाउडर, मोबाइल व चोरी की बाइक बरामद हुई है.

मुठभेड़ में दो अभियुक्त गिरफ्तार
मुठभेड़ में दो अभियुक्त गिरफ्तार

By

Published : Feb 8, 2021, 9:16 AM IST

अलीगढ़ :जिले के दिल्ली गेट थाना क्षेत्र में देर रात पुलिस से बदमाशों की मुठभेड़ हो गई. घेराबंदी करके पुलिस ने दोनों बदमाशों को दबोच लिया. अपराधियों के कब्जे से दो तमंचा, कारतूस, नशीला पाउडर, मोबाइल व चोरी की बाइक बरामद हुई है. पकड़े गए दोनों बदमाशों के विरुद्ध जनपद के अलग-अलग थानों पर करीब आधा दर्जन आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं.

मुठभेड़ में दो अपराधी गिरफ्तार

पुलिस के मुताबिक, थाना दिल्ली गेट क्षेत्र के खैर रोड पर रविवार देर शाम संदिग्ध वाहनों की तलाशी के दौरान एक बाइक पर दो लोग आते दिखे. जब उन्हें रोकने की कोशिश की गई तो बदमाश पुलिस पर फायरिंग कर दिए. जिसके बाद पुलिस ने घेराबंदी कर दोनों बदमाशों को दबोच लिया. उनकी पहचान सुल्तान निवासी गोंडा, सरफराज निवासी मस्जिद वाली गली नीबरी मोड़ थाना दिल्ली गेट के तौर पर हुई है. पकड़े गए दोनों आरोपियों के खिलाफ जनपद के अलग-अलग स्थानों पर लूट, जानलेवा हमला, एनडीपीएस व आर्म्स एक्ट जैसे करीब आधा दर्जन आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं. थाना दिल्ली गेट प्रभारी निरीक्षक के अनुसार दो अभियुक्तों को पुलिस मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार किया गया है जिन्हें न्यायालय में प्रस्तुत कर जेल भेजा जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details