अलीगढ़: जमीनी बंटवारे को लेकर दो सगे भाइयों में जमकर मारपीट हुई. बड़े भाई ने छोटे भाई पर चाकू से हमला कर दिया और इस दौरान दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए. दोनों को इलाज के लिए लिए जिला अस्पताल ले भर्ती कराया गया, जहां पर डाॅक्टरों ने एक को मृत घोषित कर दिया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. घटना थाना हरदुआगंज क्षेत्र के अंतर्गत जलाली कस्बे की है.
थाना हरदुआगंज क्षेत्र के अंतर्गत जलाली कस्बे के अबुल फजल इलाके में हरप्यारी देवी के तीन बेटे ओमप्रकाश, जितेंद्र और नेम सिंह रहते हैं. गुरुवार शाम को ओमप्रकाश और जितेंद्र के बीच घरेलू मामले को लेकर कहासुनी हो गई. इस दौरान देखते ही देखते दोनो में मारपीट होने लगी. इसी दौरान ओमप्रकाश ने चाकू से अपने छोटे भाई जितेंद्र पर वार कर दिए.
मारपीट के दौरान दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए. घटना की जानकारी होने पर आसपास के लोग और परिजन मौके पर पहुंच गए. दोनों को इलाज के लिए जिला अस्पताल मलखान सिंह ले गए, जहां डाॅक्टरों ने जितेंद्र को मृत घोषित कर दिया. मृतक की उम्र 30 वर्ष बताई जा रही है. मामले में परिजनों की ओर से तहरीर नहीं दी गई है. वहीं पुलिस का कहना है कि तहरीर मिलने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.