उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अलीगढ़: एएमयू में छात्र पर गोली चलाने वाले दो अभियुक्त गिरफ्तार - अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय

अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय में छात्र को गोली मारने के मामले में पुलिस ने दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने बताया कि गोली रंजिश के चलते चलाई गई थी.

ETV BHARAT
दो अभियुक्त हुए गिरफ्तार.

By

Published : Nov 28, 2019, 9:46 PM IST

अलीगढ़ : 25 नवम्बर को अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के आरएम हॉल में दबंगों ने एक छात्र को गोली मार दी थी. पुलिस ने मामले में दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है. पुलिस का कहना है कि गोली रंजिश के चलते मारी गई थी. पुलिस ने अभियुक्तों के पास से घटना में प्रयुक्त तमंचा और बाइक भी बरामद की है.

जानकारी देते एसपी सिटी अभिषेक.

काफी समय से चल रही थी दुश्मनी
पुलिस के अनुसार पूछताछ में आरोपी शैजी ने बताया कि मेरी रिजवान से काफी समय से दुश्मनी चल रही थी. उसने मेरी नशा करने की बात मेरी मां से बता दी थी, तभी से दुश्मनी चली आ रही थी. इसी के चलते रिजवान मुझे हॉस्टल में जाने से रोकता था.

सब्लू को बुलाकर लाया था शैजी
25 नवम्बर की रात मैं अपने साथी सब्लू को घटना के लिए बुलाकर ले गया था. सब्लू बदमाश है, जिस पर दस मुकदमे पहले से दर्ज हैं और वह जेल भी जा चुका है.

सब्लू ने चलाई थी गोली
शैजी ने बताया कि मेरे साथ कोई बात होती तो सब्लू मेरी सुरक्षा के लिए तमंचा लेकर गया था. वहां पर मैंने रिजवान को हॉस्टल के अंदर से फोन करके बाहर बुलाया. वहां हम दोनों के बीच कहासुनी हुई, जब कहासुनी बढ़ गई तो सब्लू ने रिजवान पर गोली चला दी.

गार्ड पर भी किया था फायर
गोली मारने के बाद हम लोग अंदर भाग गए. जब गार्ड ने पकड़ने का प्रयास किया तो उसके ऊपर भी फायर किया था. हॉस्टल के बाहर लगे सीसीटीवी फुटेज से हमारी पहचान हो गई.

आरएम हॉल में रिजवान को गोली मारने के मामले में दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है. दोनों की रंजिश चल रही थी. रिजवान ने शैजी के नशे के बारे में उसके परिजनों को बता दिया था. इसी वजह से बदमाश सब्लू को ले जाकर घटना को अंजाम दिया था. दोनों को लाल डिग्गी से गिरफ्तार किया गया है.
-अभिषेक, एसपी सिटी

इसे भी पढ़ें- मामूली कहासुनी पर दबंगों ने रोका मरीज का वाहन, घायल किसान की मौत

ABOUT THE AUTHOR

...view details