उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अलीगढ़: फर्जी मेल आईडी बनाकर बेचते थे रेलवे टिकट, आरपीएफ ने भेजा जेल - two accused arrested for illegally selling railway tickets in aligarh

आरपीएफ और क्राइम ब्रांच की टीम ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए अवैध रूप से रेलवे के टिकट बेच रहे दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. आरोपी फर्जी आईडी बनाकर रेलवे और ग्राहक को चूना लगा रहे थे.

चमन सिंह तोमर, आरपीएफ इंस्पेक्टर.

By

Published : Jun 15, 2019, 11:32 AM IST

अलीगढ़:आरपीएफ व क्राइम ब्रांच की टीम ने छापामार कार्रवाई करते हुए शुक्रवार को बन्ना देवी व सासनी गेट क्षेत्र में अवैध रूप से रेलवे की टिकट बेच रहे दो दलालों को गिरफ्तार किया है. आरोपी फर्जी मेल आईडी के जरिए 11 लाख रुपये से अधिक की रेलवे के टिकटों की बिक्री कर रेल विभाग को चूना लगा रहे थे.

चमन सिंह तोमर, आरपीएफ इंस्पेक्टर.
क्या है पूरा मामला
  • सासनी गेट थाना क्षेत्र में अवैध रूप से रेल की टिकटों का कारोबार करने वाले चॉइस कम्युनिकेशन के संचालक कैलाश शर्मा को रेलवे पुलिस ने दबोच लिया.
  • कैलाश की दुकान से फर्जी मेल आईडी के जरिए आठ लाख सात हजार रुपये का व्यापार किया गया.
  • टीम ने बन्ना देवी क्षेत्र के जीटी रोड टाइगर लॉक्स फैक्ट्री के पास जन सेवा केंद्र सह विद्या स्टेशनरी एवं कंप्यूटर सेंटर पर छापेमारी कर उनके संचालक मुकेश कुमार गर्ग को भी दबोच लिया.
  • मुकेश के यहां से टीम को भविष्य की यात्रा के 16 हजार 520 रुपए मूल्य के तीन तत्काल, सात सामान्य बुकिंग के दस ई टिकट और कंप्यूटर उपकरण बरामद हुए.
  • आरोपियों को शुक्रवार को रेलवे मजिस्ट्रेट के समक्ष पेश किया गया .

आरपीएफ इंस्पेक्टर चमन सिंह तोमर ने बताया कि मुखबिर ने अवैध तरीके से रेलवे की टिकट की बिक्री होने की सूचना दी थी, जिसके बाद डिटेक्टिव विंग के इंस्पेक्टर रविंद्र कौशिक के निर्देशन में दो जगहों पर छापामार कार्रवाई की गई. अब तक यहां से तीन लाख 52 हजार रुपये का कारोबार किया गया था. आरोपी रेलवे की अधिकृत वेबसाइट की बजाय फर्जी तरीके से आईडी बनाकर ई-टिकट की बिक्री कर रहे थे.

-चमन सिंह तोमर, आरपीएफ इंस्पेक्टर, अलीगढ़ स्टेशन

ABOUT THE AUTHOR

...view details