अलीगढ़: शहर के सराय हकीम में भाजपाइयों द्वारा लगाए गए लाउडस्पीकर को हटवाने के लिए पहुंची लेकिन उन्हें खाली हाथ लौटना पड़ा. दरअसल, शनिवार शाम को इलाके में लाउड स्पीकर के जरिये हनुमान चालीसा बजाई जा रही थी. इसकी सूचना लगते ही पुलिस मौके पर पहुंची और लाउडस्पीकर हटाने की कोशिश की गई. भाजपाइयों का कहना था कि हनुमान जयंती है. इस अवसर पर हनुमान चालीसा बजाई जा रही है. इसके चलते पुलिस को खाली हाथ लौटना पड़ा.
पूरा मामला थाना बन्नादेवी क्षेत्र अंतर्गत सराय हकीम का है जहां हनुमान जयंती के चलते शनिवार को भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा सराय हकीम चौराहे पर हनुमान चालीसा का पाठ करने के लिए लाउडस्पीकर लगाए गए थे. कहा जा रहा है कि ये लाउडस्पीकर बिना अनुमति के लगाए गए. इलाका पुलिस मौके पर पहुंची और लाउडस्पीकर को हटाने की बात कहने लगी. जैसे ही भाजपा कार्यकर्ताओं को इस बात की जानकारी मिली तो वह भारी संख्या में एकत्रित हो गए. लाउडस्पीकर न हटाने की बात पर अड़े रहे. इसे लेकर पुलिस और भाजपा कार्यकर्ताओं के बीच नोकझोंक भी देखने को मिली. हालांकि बाद में इलाका पुलिस को खाली हाथ लौटना पड़ा.