अलीगढ़: जिले में जीटी रोड नेशनल हाईवे पर एक ट्रक गुरुवार रात्रि खाई में पलट गया. जिससे चालक की ट्रक में फंस कर मौत हो गई और सुबह पुलिस को घटना की जानकारी हुई तो क्रेन की मदद से ट्रक को निकलवाया गया. जिसमें फंसे चालक को निकाला गया. जो मृत अवस्था में पड़ा मिला. घटना अकराबाद क्षेत्र के हाईवे की है.
अलीगढ़ में जीटी रोड नेशनल हाईवे पर निर्माण कार्य चल रहा है और देर रात्रि में बारिश भी हो रही थी. जिससे निर्माणाधीन सड़क पर हादसा हो गया. बताया जा रहा है कि अलीगढ़ से ट्रक एटा की तरफ जा रहा था. भारी बारिश के चलते सड़क खस्ताहाल हो गई थी. वहीं रात्रि में गड्डे के चलते अनियंत्रित हो गई और ट्रक सड़क से खाई में जा गिरा. ट्रक का आधा हिस्सा पानी में डूब गया. ट्रक चालक की ट्रक में फंस कर मौत हो गई. सुबह जब पुलिस को जानकारी मिली. तो क्रेन के जरिए ट्रक को निकाला गया. जिसमें चालक की फंस कर मौत हो गई थी. चालक का शव अकड़ गया था. बताया जा रहा है कि ट्रक में क्लीनर भी था. जो लापता है. और तलाश जारी है. मृतक चालक की पहचान नहीं हो सकी है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.