उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अलीगढ़: क्रिश्चन समाज ने कैंडल मार्च निकालकर श्रीलंका में मारे गए लोगों को दी श्रद्धांजलि

अलीगढ़ में ईसाई समाज ने श्रीलंका में मारे गए लोगों की आत्मा की शांति के लिए चर्च में विशेष प्रार्थना की. इसके बाद कैंडल मार्च निकालकर शांति, अमन व भाईचारा के साथ रहने का संदेश दिया.

By

Published : Apr 29, 2019, 7:41 AM IST

क्रिश्चन समाज ने श्रीलंका में मारे गए लोगों को दी श्रद्धांजलि

अलीगढ़: जिले में ईसाई समाज ने श्रीलंका में मारे गए लोगों की आत्मा की शांति के लिए चर्च में विशेष प्रार्थना की. इसके बाद कैंडल मार्च निकालकर शांति, अमन व भाईचारा के साथ रहने का संदेश दिया.

क्रिश्चन समाज ने श्रीलंका में मारे गए लोगों को दी श्रद्धांजलि
  • सबसे पहले ईसाई समुदाय के लोग घंटाघर के पास स्थित मुख्य चर्च में एकत्र हुए.
  • यहां श्रीलंका में ईस्टर पर्व पर चर्च में मारे गए लोगों की आत्मा की शांति प्रार्थना की.
  • इसके बाद घंटाघर से लेकर लाल डिग्गी तक कैंडल मार्च निकाला.
  • महिला इसाई समुदाय की अध्यक्ष लीना ने कहा कि श्रीलंका के तीन चर्च में सीरियल ब्लास्ट हुआ जो कि बेहद दर्दनाक है.
  • उन्होंने कहा कि इतनी नफरत नहीं होनी चाहिए. जो नफरत किसी के घर को उजाड़ दे.
  • किसी के बच्चे को यतीम कर दे.
  • लीना ने कहा कि हम क्रिश्चियन हैं और प्रभु यीशु मसीह ने हमें माफ करना सिखाया है.
  • हमारा धर्म माफ करता है. हम कोई गलत कदम नहीं उठाते हैं.
  • हम सिर्फ दुआ करते हैं. लीना ने कहा जिनके घर उजड़ गए हैं, हम उनके लिए दुआ करते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details