उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

अलीगढ़: शिकायतों को लेकर किन्नरों का समूह पहुंचा एसएसपी कार्यालय

By

Published : Jul 9, 2020, 10:10 AM IST

उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जिले में अपनी समस्याओं को लेकर किन्नरों का एक समूह एसएसपी कार्यालय पहुंचा. किन्नरों ने बताया कि उनके क्षेत्र में दूसरे नकली किन्नर घूमते हैं और लोगों को गुमराह करते हैं. मामले पर एसएसपी ने कार्रवाई का आश्वासन दिया.

किन्नरों का समूह पहुंचा एसएसपी कार्यालय
किन्नरों का समूह पहुंचा एसएसपी कार्यालय

अलीगढ़: बुधवार को लिखित शिकायत पत्र लेकर 12 से अधिक किन्नर एसएसपी कार्यालय पहुंचे. किन्नरों ने अपने इलाके में नकली किन्नरों का घूमकर यजमानों को गुमराह करने का आरोप लगाया है. एसएसपी ने संबंधित थाना एसएचओ को नकली किन्नरों के खिलाफ जल्द ही अभियान चलाकर कार्रवाई करने का निर्देश दिया.

किन्नरों का एक प्रतिनिधिमंडल बुधवार को एसएसपी कार्यालय पहुंचा. किन्नरों ने एसएसपी को बताया कि कुछ नकली किन्नर उनके क्षेत्र में घूमकर यजमानों को गुमराह कर रहे हैं और उनसे पैसा लेते हैं. साथ ही जब उन्हें रोका जाता है तो वह जान से मारने व झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी देते हैं.

ट्रेन और बसों में वसूली नहीं करते
आरती किन्नर ने बताया शहर में किन्नरों के छह गद्दी धारी समूह हैं. इनमें एक गुरु होता है और बाकी नीचे सभी शागिर्द होते हैं. इन छह समूह में पूरा शहर कवर होता है. इस समय कुछ नकली किन्नर बसों, ट्रेनों और गली-गली घूमकर वसूली करते हैं. असली किन्नर कभी भी ट्रेन और बसों में वसूली नहीं करते. हमारे क्षेत्र और गलियां बंटी हुई हैं. हमारे अपने यजमान हैं, हम उन्हीं से शगुन लेते हैं, लेकिन नकली किन्नरों ने हमको और हमारे यजमानों को परेशान कर रखा है.

एसएसपी ने दिया आश्वासन
आरती ने बताया कि दो लोग हैं, एक का नाम ओम है और एक का नाम अशोक है. इनके 10 से 12 अन्य साथी हैं. ये नकली किन्नर मुझे, मेरे साथियों व गुरु को धमकी देते हैं. एसएसपी से शिकायत की गई है. एसएसपी ने आश्वासन दिया है कि मामले पर जल्द से जल्द कार्रवाई की जाएगी. परेशान करने वालों को जल्द पकड़ा जाएगा.

किन्नरों की गुरु सुनीता किन्नर ने बताया अशोक और ओम दोनों बाल बच्चेदार हैं, दोनों शादीशुदा हैं. हमारे इलाके से ये नकली किन्नर किसी से 5 हजार, किसी से 10 हजार तो किसी से 11 हजार रुपये झूठ बोलकर लाते हैं. यजमानों के विरोध करने पर जान से मारन व झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी देते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details