अलीगढ़:जिले के थाना क्वार्सी इलाके के जीटी रोड स्थित एक बैंक शाखा पर गुरुवार को व्यापारियों ने फ्रॉड करने का आरोप लगाया है. जब परेशान खाताधारकों ने बैंक पर पहुंचकर जमकर हंगामा किया तो बैंक मैनेजर और कर्मचारी फरार हो गए. सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस से खाताधारकों ने फ्रॉड के खिलाफ कार्रवाई की मांग की हैं. पुलिस पहुंची. वही खाताधारक फ्रॉड के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहे हैं. घटना थाना क्वार्सी इलाके के जीटी रोड स्थित एक बैंक शाखा की है.
वहीं, आगरा से जांच करने की टीम भी पहुंची, तो बैंक के शाखा प्रबंधक और कर्मचारी गायब हो गए. जब ग्राहकों ने उनके मोबाइल फोन से संपर्क किया, तो मोबाइल बंद मिला. व्यापारियों का कहना है कि सेविंग अकाउंट में भारी गड़बड़ियां है. इसके साथ ही बैंक मैनेजर पर लोगों को स्टेटमेंट नहीं देने का भी आरोप है. आगरा से आए शाखा प्रबंधक ने बताया कि एफडी और अन्य शिकायतों को लेकर यहां पर आए थे लेकिन शाखा प्रबंधक नहीं मिले हैं.
वही, बैंक के ग्राहक मोनू ने बताया कि बेटी की शादी के लिए 10 लाख की एफडी कराई थी. फरवरी से एफडी का प्रिंट नहीं मिल पाया, कोई रिसीविंग नहीं दी, बस बहाने बनाते रहे. कनेक्टिविटी और फॉर्म नहीं होने की समस्या बताते रहे. वहीं, व्यापार करने वाले मुकेश लोधी की तीन फर्म के एकाउंट इसी बैंक में है. मुकेश लोधी के करंट अकाउंट के खाते काफी पुराने समय से चल रहे हैं. लेकिन यहां पर स्टेटमेंट नहीं दिए जाते और नेट बैंकिंग भी नहीं स्टार्ट किया गया.