उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अनियंत्रित मैक्स गाड़ी ने 3 राहगीर महिलाओं को रौंदा, तीनों की मौके पर मौत - अलीगढ़ की खबरें

अलीगढ़ जिले में एक अनियंत्रित मैक्स गाड़ी ने 3 राहगीर महिलाओं को रौंद दिया. हादसे में तीनों की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं, चालक मौके से फरार हो गया.

etv bharat
अतरौली थाना क्षेत्र

By

Published : Sep 24, 2022, 10:31 PM IST

अलीगढ़ः अतरौली थाना क्षेत्र के अवंतीबाई चौराहे पर शनिवार देर शाम एक अनियंत्रित मैक्स गाड़ी ने 3 राहगीर महिलाओं को रौंद दिया. हादसे में तीनों की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं, चालक मौके से फरार हो गया. मौके पहुंची पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. साथ ही आरोपी चालक की तलाश की जा रही है.

पुलिस ने महिलाओं की पहचान मढौली की रहने वाली सुनीता, दिल्ली की रहने वाली डॉली और दिल्ली के रहने वाली रामश्री की मौके पर मौत हो गई.

पढ़ेंः ललितपुर में ट्रक की टक्कर से 4 गायों की मौत, महामंडलेश्वर रामगोपाल ने समर्थकों के साथ हाईवे किया जाम

बताया जा रहा है कि दिल्ली की रहने वाली डॉली और रामश्री अतरौली में अपने रिश्तेदारों के घर गमी में शामिल शामिल होने आईं थी. वहीं, सुनीता देवी अवंतीबाई चौराहे से मरहौली जाने के लिए निकल रही थी. बताया जा रहा है कि दिल्ली से आई महिलाएं भी चौराहे से बस पकड़ कर दिल्ली रवाना होने के लिए निकल रही थी. इसी दौरान अचानक अनियंत्रित गाड़ी ने तीनों महिलाओं को रौंद दिया, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई.

पढ़ेंः मथुरा यमुना एक्सप्रेस-वे पर एक्सीडेंट, तीन विदेशी पर्यटकों समेत चार लोग घायल

ABOUT THE AUTHOR

...view details