अलीगढ़ : यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा 2020 में सफल होने वालों में अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय (amu) की आवासीय कोचिंग अकादमी (आरसीए) की डॉ. बुशरा बानो (एमबीए, प्रबंधन में पीएचडी, एएमयू, रैंक-234), अल्तमश गाज़ी (बी.टेक., आईआईटी, बीएचयू, रैंक-282) और अरुण कुमार सिंह (एएमयू से बारहवीं, बी.टेक, जयपुर, रैंक-554) शामिल हैं.
एएमयू के कुलपति प्रोफेसर तारिक मंसूर ने उन्हें इसके लिए बधाई दी और उम्मीद जताई है कि वे जन कल्याण के प्रति समर्पण, ईमानदारी और प्रतिबद्धता के साथ देश की सेवा करेंगे. एएमयू की आवासीय कोचिंग एकेडमी के निदेशक प्रोफेसर इमरान सलीम ने इन छात्रों के उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं हैं. साथ ही यह भी उम्मीद जताई है कि वे सिविल सेवा परीक्षा के अन्य उम्मीदवारों का मार्गदर्शन करने के लिए समय निकल पाएंगे. उन्होंने बताया कि इससे पूर्व भी 2012 में तीन, 2014 में दो, 2016 में एक और 2018 में दो छात्रों ने सिविल सेवा परीक्षा उत्तीर्ण की थी.