उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

आम की पेटियों से 10 लाख का गांजा बरामद, तीन तस्कर गिरफ्तार

अलीगढ़ में थाना क्वार्सी पुलिस ने चेकिंग के दौरान आइशर कैंटर से आम की पेटियों में भरा गांजा बरामद किया है. इसकी कीमत 10 लाख रूपये बतायी जा रही है. पुलिस ने गांजा जब्त करते हुए 3 तस्करों को गिरफ्तार कर लिया है.

तीन तस्कर गिरफ्तार
तीन तस्कर गिरफ्तार

By

Published : May 12, 2021, 2:53 PM IST

अलीगढ़ : थाना क्वार्सी पुलिस ने मादक पदार्थ की तस्करी करने वाले तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपियों द्वारा आइशर कैंटर में आम की पेटियों में गांजा छिपाकर अलीगढ़ लाया जा रहा था. पुलिस के अनुसार करीब 139 किलो गांजा जिसकी अंतरराष्ट्रीय मार्केट में करीब 10 लाख कीमत बताई जा रही है, को जब्त किया गया है. मादक पदार्थ की तस्करी आंध्र प्रदेश के विशाखापट्टनम से अलीगढ़ की जा रही थी.

आम की पेटियों में छिपाया था गांजा

आंध्र प्रदेश के विशाखापट्टनम से गांजा तस्करी का मामला सामने आया है. बुधवार को जब अलीगढ़ में थाना क्वार्सी की पुलिस चौराहे पर चेकिंग कर रही थी, इसी दौरान कायमपुर मोड़ की तरफ से आ रहा आइशर कैंटर चालक पुलिस टीम को देख कर भागने लगा. पुलिस ने शक होने पर कैंटर की तलाशी ली. इस दौरान आम की पेटियों में भारी मात्रा में मादक पदार्थ पकड़ा गया. आम की कुल 22 पेटियों में गांजा छिपाकर रखा गया था. प्रत्येक पेटी का वजन करीब साढ़े छह किलो था. पुलिस के अनुसार, करीब एक क्विंटल 39 किलो गांजा बरामद किया गया है. इस संबंध में थाना क्वारसी में एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है. इस मामले में चालक सहित तीन लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपियों का नाम इमरान, ललित उपाध्याय और अशोक कुमार शर्मा है.

थाना क्वार्सी

इसे भी पढ़ें- यूपी में बुधवार सुबह कोरोना के 6,800 नए मरीज, चार की गई जान

अलीगढ़ में बेचकर कमाते थे मुनाफा

एसपी सिटी कुलदीप सिंह गुनावत ने बताया कि पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि गांजे को आंध्र प्रदेश के विशाखापट्टनम से अलीगढ़ के अतरौली में लाया जा रहा था. तस्कर अलीगढ़ में गांजा महंगे दामों पर बेचकर मुनाफा कमाते थे. गिरफ्तार किए गए आरोपियों को कोर्ट के समक्ष भेजा जा रहा है. एसपी सिटी कुलदीप सिंह गुनावत ने बताया कि इमरान का आपराधिक इतिहास रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details