अलीगढ़:तीन सगी बहनों ने अपनी सौतेली मां पर शारीरिक व मानसिक रूप से प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है. एसएसपी कार्यालय पहुंचकर तीनों बहनों ने इंसाफ की गुहार लगाई है. वहीं मामले का संज्ञान लेते हुए एसएसपी ने महिला थाने को कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं. मामला जिले के सासनी गेट थाना क्षेत्र के पला रोड स्थित भगवान नगर का है.
अलीगढ़: सौतेली मां कर रही प्रताड़ित, बेटियों ने SSP से लगाई इंसाफ की गुहार - अलीगढ़ में सौतेली मां कर रही प्रताड़ित
उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जिले में सौतेली मां द्वारा बेटियों को प्रताड़ित करने का मामला सामने आया है. एसएसपी कार्यालय पहुंचकर बेटियों ने इंसाफ की गुहार लगाई है.
बता दें कि बुधवार को तीनों बहने हिंदू महासभा की राष्ट्रीय महासचिव पूजा शकुन पांडे को साथ लेकर एसएसपी कार्यालय पहुंची. तीनों बहनों का आरोप है कि उनकी सौतेली मां शारीरिक व मानसिक रूप से प्रताड़ित करने के साथ-साथ अश्लील बातें करती है. साथ ही पूरे परिवार को खाने में दवा मिलाकर देती है. इस कारण वह काफी परेशान हैं.
वहीं पूजा शकुन पांडे ने बताया कि महिला लिविंग रिलेशनशिप में रहती है और तीनों बच्चियों को प्रताड़ित करती है. बच्चियां परेशान होकर मदद के लिए मेरे पास आयी थी. इसके बाद शिकायत लेकर एसएसपी के पास गए, जहां उन्होंने कार्रवाई के लिए महिला थाने को रेफर किया है. उन्होंने बताया कि महिला इस तरीके से 8 से 9 शादियां कर चुकी है. वह बच्चियों को धमकाती है और कहती है कि किसी से कुछ भी कहा, तो पूरे परिवार को जान से मार दूंगी. तीनों बच्चियां बहुत परेशान हैं.