उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अलीगढ़: तीन बहनों ने पिता और भाइयों पर लगाया मारपीट करने का आरोप - अलीगढ़ में एसएसपी कार्यालय पहुंची पीड़िता

उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जिले में तीन बहनों ने अपने पिता और भाइयों पर मारपीट करने का आरोप लगाया है. पीड़ित तीनों बहनें अपने परिजनों के खिलाफ शिकायत लेकर एसएसपी कार्यलय पहुंची लेकिन वह नहीं मिले. मामला जिले के बन्ना देवी थाना क्षेत्र का है.

etv bharat
एसएसपी कार्यालय में शिकायत लेकर पहुंची पीड़ित बहनें.

By

Published : Jun 30, 2020, 7:27 PM IST

अलीगढ़: तीन सगी बहनों ने अपने पिता और भाई पर मारपीट का आरोप लगाया है. तीनों मंगलवार को एसएसपी से शिकायत करने एसएसपी कार्यालय पहुंची थीं लेकिन वह नहीं मिले. पीड़ित बहनों ने बताया कि माता-पिता और भाइयों के अलावा भाभी भी उनके साथ मारपीट करती है. मामला जिले के थाना बन्ना देवी क्षेत्र के संगम विहार इलाके का है.

पीड़ित युवती जसोनी ने बताया हम तीनों बहनों के साथ मम्मी-पापा और भाई-भाभी आए दिन मारपीट करते है. उन्होंने कहा कि परिजन कहते हैं कि वंश बेटे-बहू से चलता है और तुम तीनों घर से निकल जाओ. हमारा भाई रोजाना हमारे साथ मारपीट करता है. उन्होंने कहा कि उनके दोनों भाई जुआ खेलते हैं और शराब पीने के आदी भी हैं.

उन्होंने कहा कि मंगलवार को भी उनके साथ मारपीट हुई तो, पड़ोस में रहने वाले एक अंकल ने उनको बचाया. पीड़ित तीनों बहनों ने बताया कि शिकायत लेकर एसएसपी कार्यालय आए थे लेकिन वह नहीं मिले. हमारी कहीं भी कोई सुनवाई नहीं हो रही है.

भाई मारपीट कर ले लेते हैं सैलरी

पीड़ित 18 वर्षीय काजल ने बताया कि मंगलवार सुबह बड़ी बहन जसोनी के साथ परिजन मारपीट कर रहे थे, तो वह छत के कूदकर एसएसपी कार्यालय पहुंची और कुछ समय बाद दोनों बहने भी वहां पहुंची गई. बड़ी बहन 22 वर्षीय जसोनी जिले में एक निजी बीमा कंपनी में काम करती है. उसका आरोप है कि वह जब सैलरी पाती है, तो उसके दोनों भाई उसके साथ मारपीट कर पैसा ले लेते हैं. वहीं दूसरे नंबर की बहन 20 वर्षीय गीता ने बताया कि इसके पहले संबंधित थाने में भी परिजनों के खिलाफ शिकायत दी थी लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details