उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अलीगढ़ : जेएन मेडिकल कालेज के आइसोलेशन वार्ड से तीन शोध छात्र लापता

अलीगढ़ में एएमयू के जेएन मेडिकल कॉलेज में कोरोना आइसोलेशन वार्ड में भर्ती जम्मू कश्मीर के तीन शोध छात्र लापता हैं. तीनों की तलाश की जा रही है.

जेएन मेडिकल कालेज के आइसोलेशन वार्ड से तीन शोध छात्र लापता
जेएन मेडिकल कालेज के आइसोलेशन वार्ड से तीन शोध छात्र लापता

By

Published : Mar 21, 2020, 11:49 AM IST

अलीगढ़ : एएमयू के जेएन मेडिकल कॉलेज में कोरोना आइसोलेशन वार्ड में भर्ती जम्मू कश्मीर के तीन शोध छात्र लापता है. इन तीनों छात्रों के आइसोलेशन वार्ड से गायब होने पर हड़कंप मच गया है. तीनों के मोबाइल नंबर भी बंद है.

जेएन मेडिकल कालेज के आइसोलेशन वार्ड से तीन शोध छात्र लापता.
वहीं एएमयू प्रशासन द्वारा उनके परिजनों से संपर्क किया जा रहा है. जेएन मेडिकल कॉलेज के चीफ मेडिकल इंचार्ज डॉ. सारिक अली ने डीन वेलफेयर स्टूडेंट को भेजी सूचना के मुताबिक छात्र मोहम्मद इकबाल राथर, बिलाल राथर, आजाद अवानी पीएचडी छात्र हैं. जो 4 मार्च से 9 मार्च के बीच में संयुक्त अरब अमीरात से लौटे थे. इनको जेएन मेडिकल कॉलेज में 18 मार्च को आइसोलेशन वार्ड में भर्ती किया गया था. वहीं यह तीनों छात्र 19 की रात को लापता हो गए. हालांकि एक कश्मीरी छात्र द्वारा अपने घर जाने की मांग की गई. तब मेडिकल स्टाफ ने तीनों छात्रों की तलाश की. हालांकि एएमयू के प्राक्टर ने बताया कि तीनों छात्रों की जांच सैंपल में कोरोना की पुष्टि नहीं हुई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details