उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अलीगढ़ के तीन थाना क्षेत्रों में कोरोना संक्रमण के चलते सम्पूर्ण लॉक डाउन

अलीगढ़ जिले में कोराना वायरस के संक्रमण को देखते हुए जिला प्रशासन ने 3 थाना क्षेत्रों में संपूर्ण लॉक डाउन घोषित कर दिया है.

aligarh news
समीक्षा बैठक करते डीएम

By

Published : May 12, 2020, 11:11 PM IST

अलीगढ़: जिले में कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए डीएम चन्द्र भूषण सिंह ने थाना सासनी गेट, देहली गेट व थाना कोतवाली के सम्पूर्ण क्षेत्र में सौ-प्रतिशत लॉक डाउन घोषित कर दिया है. इन थाना क्षेत्रों में अब कोई भी सरकारी, निजी संस्थान, हॉस्पिटल, बैंक, मेडिकल स्टोर, किराना आदि नहीं खुलेंगे. सम्पूर्ण लॉक डाउन रात 12 बजे से लागू होकर अगले एक सप्ताह तक जारी रहेगा. इसकी जानकारी डीएम ने कलेक्ट्रेट में हुई समीक्षा बैठक के दौरान दी.

कलेक्ट्रेट में समीक्षा बैठक करते डीएम

आवश्यक वस्तुओं की होम डिलीवरी

संपूर्ण लॉक डाउन के दौरान तीनों थाना क्षेत्रों में आवश्यक वस्तुओं की डोर टू डोर डिलीवरी की जाएगी. इस दौरान थाना क्षेत्रों में किसी भी प्रकार की कोई छूट नहीं मिलेगी. साथ ही लॉक डाउन तोड़ने वालों पर पुलिस सख्त कार्यवाही करेगी. डीएम ने बताया कि तीनों थाना क्षेत्रों में नगर निगम द्वारा बेरिकेडिंग तथा सैनिटाइजेशन कराया जाएगा. रात 12 बजे से इन क्षेत्रों में आवागमन पूरी तरह से बंद कर दिया जाएगा.

थाना क्षेत्रों में इन अफसरों की तैनाती

डीएम चन्द्र भूषण सिंह ने बताया कि आवश्यक वस्तुओं के लिए अपर जिलाधिकारी, जिला पूर्ति अधिकार और मण्डी सचिव को तैनात किया गया है. क्षेत्रों में संपूर्ण लॉक डाउन का शत-प्रतिशत अनुपालन कराने के लिए अपर जिलाधिकारी नगर व पुलिस अधीक्षक को निर्देशित किया हैं. तीनों थाना क्षेत्रों में 24 घण्टे कोई भी गतिविधि नहीं की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details