उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

दो बाइकों की जोरदार भिड़ंत में मासूम समेत तीन लोगों की मौत, जानें कहां घटी घटना - Latest news of aligarh

रामघाट रोड पर जमालगढ़ी इलाके में दो बाइकों की जोरदार भिड़ंत में मासूम समेत तीन लोगों की मौत हो गयी. घटना के समय दो बाइकों पर 6 लोग सवार थे.

etv bharat
दो बाइकों की जोरदार भिड़ंत

By

Published : Apr 3, 2022, 5:05 PM IST

अलीगढ़ :अतरौली थाना क्षेत्र के रामघाट रोड पर जमालगढ़ी इलाके में दो बाइकों में सामने-सामने से जोरदार भिड़ंत हो गई. इसमें एक मासूम बच्चे समेत तीन लोगों की मौके पर दर्दनाक मौत हो गई. इस घटना में तीन अन्य लोग घायल हो गई. उन्हें गंभीर हालत में जेएन मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया जहां उपचार जारी हैं. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

जानकारी के मुताबिक, रविवार दोपहर को अतरौली थाना क्षेत्र के रामघाट रोड पर जमालगढ़ी गांव के निकट उस समय एक बड़ा हादसा हो गया जब दो बाइकों की आमने-सामने की भिड़ंत हो गई. इन दोनों बाइकों पर 6 लोग सवार थे. इसमें एक मासूम बच्चे समेत तीन लोगों की मौके पर मौत हो गई.

इसे भी पढे़ंःभीषण हादसाः कार ने बाइक को मारी टक्कर, तीन लोगों की मौत और एक घायल

भीषण हादसा देख लोगों की भीड़ मौके पर एकत्रित हो गई. स्थानीय लोगों ने इसकी जिसकी सूचना पुलिस को दी. मौके पर पहुंची तत्काल पुलिस ने मृतक शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया. वहीं, पुलिस मामले की जांच पड़ताल करने में जुट गई है. तीनों मृतक अलीगढ़ और बुलंदशहर जनपद के नरौरा के रहने वाले बताए जाते हैं.

वहीं, इस घटना की जानकारी देते हुए अतरौली शिव शिव प्रसाद ने बताया रामघाट रोड पर जमाल गढ़ी गांव के पास दो मोटरसाइकिलों में आपस में भिड़ंत हो गई है. इसमें तीन व्यक्तियों की मौत हो गई और तीन अन्य लोग घायल हैं. उन्हें बेहतर उपचार के लिए फर्स्ट ऐड कराकर जेएन मेडिकल कॉलेज भेज दिया गया है. इसमें कुछ मृतक थाना जवा क्षेत्र के और बुलंदशहर जनपद के नरौरा इलाके के रहने वाले हैं.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details