रेलवे ट्रैक क्रॉस करते समय हुआ दर्दनाक हादसा, एक ही परिवार के 3 लोगों की मौत - Aligarh latest news
18:13 November 16
अलीगढ़ में रेलवे ट्रैक क्रॉस करते समय हुआ दर्दनाक हादसा हो गया. हादसे में एक ही परिवार के 3 लोगों की दर्दनाक मौत
अलीगढ़: अलीगढ़ रेलवे स्टेशन पर बुधवार को एक ही परिवार के महिला और बच्चे समेत 3 लोगों ट्रेन की चपेट में आ गए. हादसे में तीनों की दर्दनाक मौत हो गई. जानकारी के मुताबिक एक ही परिवार के चार लोग रेलवे ट्रैक क्रॉस कर रहे थे और यह मऊ से अलीगढ़ आए थे. घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हाल है. तत्काल सूचना पर पहुंचकर जीआरपी पुलिस और स्थानीय पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
मृतक के परिजन मृतक के परिजन संजय ने बताया कि 'मेरा साला-साली और बच्चे थे. हादसे में मेरे साले, उसकी पत्नी(30) और उनकी 7 साल की बच्ची की मौत हो गई. वहीं, उनके साथ आ रही छोटी साली बच गई. संजय ने बताया कि सभी को आज गाजियाबाद जाना था और सभी के पास गाजियाबाद तक का टिकट था. यह लोग कैफियात एक्सप्रेस ट्रेन से आ रहे थे. अलीगढ़ से लोकल ट्रेन पकड़कर इनको दादरी जाना था, इसी बीच यह हादसा हो गया.
पढ़ेंः गांव के बाहर कुंए में टुकड़ों-टुकड़ों में मिला युवती का शव