अलीगढ़:जिले में खैर नगर पालिका परिषद द्वारा संचालित उदयगढ़ी में कान्हा गोशाला में बड़ी लापरवाही सामने आई थी, जहां चारे के अभाव में भूख से तड़पकर तीन गायों ने बीते गुरुवार को दम तोड़ दिया था. वहीं आधा दर्जन गाय भूख से बेदम थीं. कान्हा गोशाला के संचालन की जिम्मेदारी नगर पालिका को सौंपी गई थी. हालांकि गोशाला की अव्यवस्था को लेकर नगर पालिका परिषद के कर्मी एक-दूसरे पर मामला डाल रहे हैं. डीएम का कहना है कि इस मामले में कार्रवाई की जाएगी.
अलीगढ़: भूख से तड़पकर 3 गोवंशों की मौत, आरोपों में घिरे चेयरमैन और अधिशाषी अधिकारी - अलीगढ़ ताजा समाचार
यूपी के अलीगढ़ में बीते गुरुवार को कान्हा गोशाला में भूख से तड़पकर तीन गायों ने दम तोड़ दिया था. कान्हा गोशाला के संचालन की जिम्मेदारी नगर पालिका को सौंपी गई थी. हालांकि गोशाला की अव्यवस्था को लेकर नगर पालिका परिषद के कर्मी एक-दूसरे पर मामला डाल रहे हैं.
बता दें कि कान्हा गोशाला के संचालन की जिम्मेदारी नगर पालिका की थी, लेकिन मामले में गोशाला का निरीक्षण नहीं किया गया और इस बड़ी लापरवाही से तीन गायों की मौत हो गई. हालांकि गोशाला की अव्यवस्था को लेकर नगर पालिका परिषद के कर्मी एक-दूसरे पर मामला डालते रहे.
इस मामले में नगर पालिका चेयरमैन संजीव अग्रवाल पर जिम्मेदारी न निभाने का आरोप लगाया गया है. नगर पालिका की जिम्मेदारी पर गोशाला में चारा व अन्य साधन उपलब्ध कराना था, लेकिन चारे के अभाव में गोवंशों की मौत हुई. इस मामले में खैर नगर पालिका के लिपिक और संबंधित ठेकेदार से भी स्पष्टीकरण मांगा गया है.
इस संबंध में जिलाधिकारी चंद्र भूषण सिंह ने बताया कि नगर पालिका चेयरमैन की जिम्मेदारी थी कि गोशाला में कहीं कोई दिक्कत थी तो उन्हें अपने अधीनस्थों से बात करनी थी, लेकिन उन्होंने शिकायत बाजी शुरू की. इस मामले में एसडीएम से जांच करवाई है. अधिशाषी अधिकारी और खैर नगर पालिका चेयरमैन के खिलाफ कार्रवाई के लिए शासन को लिखा गया है.