उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अलीगढ़: तीन साल के बच्चे समेत कोरोना के 3 नए मरीजों की पुष्टि - डीएम चन्द्र भूषण सिंह

यूपी के अलीगढ़ में तीन लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. डीएम चन्द्र भूषण सिंह ने बताया कि संक्रमितों के आवास क्षेत्र को सील कर सैनिटाइजेशन का कार्य किया जा रहा है.

अलीगढ़ समाचार.
संक्रमितों के गांव को किया गया सील.

By

Published : May 24, 2020, 1:39 PM IST

अलीगढ़: जनपद में तीन लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. तीनों मामले ग्रामीण क्षेत्र के हैं. जिले में अब कोरोना संक्रमण के 119 मामले सामने आ चुके हैं. 12 लोगों की मौत हो चुकी है. डीएम चन्द्र भूषण सिंह ने बताया कि जेएन मेडिकल कॉलेज से तीन कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. संक्रमितों के आवास क्षेत्र को सील कर सैनिटाइजेशन का कार्य किया जा रहा है.

संक्रमितों में 25 वर्षीय युवक निवासी इगलास, 12 वर्षीय किशोर निवासी बहादुरपुर अकराबाद और 3 वर्षीय बालक कैथवारी इगलास क्षेत्र से हैं. इगलास क्षेत्र की एसडीएम अंजनी कुमार सिंह ने सीतापुर गांव का निरीक्षण किया. सीतापुर गांव में कोरोना पॉजिटिव केस मिलने पर गांव को सील किया गया है. डीएम सीबी सिंह ने जनता से अपील की है कि लोग लॉकडाउन का पालन करें. सोशल डिस्टेंसिंग बनाकर रहें. अपने घर में सुरक्षित रहें.

मुख्य चिकित्साधिकारी बीपी सिंह ने बताया कि जनपद में 7 हजार सैंपलिग के सापेक्ष कुल 119 कोविड पॉजिटिव केस पाए गए हैं. इसमें 113 जेएन मेडिकल कॉलेज और 6 लाल पैथोलॉजी से पाए गए हैं. जनपद में मृत्यु दर अन्य जनपदों की अपेक्षा अधिक है. वहीं कोविड पॉजिटिव दर 1.8 प्रतिशत है. जोकि कम है. उन्होंने निर्देश दिए कि क्वारंटाइन सेंटर एवं एल-1 अस्पतालों का नियमित रूप से निरीक्षण किया जाए. इसके अतिरिक्त आईसीएमआर की गाइडलाइन के अनुसार डॉक्टर और पैरामेडिकल स्टाफ ही आइसोलेशन वार्ड में जाएंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details