अलीगढ़: जिले में शनिवार को दो बच्चे सहित 3 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं जिसके बाद जिले में संक्रमित आंकड़ा 124 के पार पहुंच गया है. जिले में कोविड-19 से अब तक 12 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 55 लोग ठीक होकर घर भेजे जा चुके हैं. फिलहाल 57 मरीजों का अस्पताल में इलाज चल रहा है.
अलीगढ़ में 3 और कोरोना पॉजिटिव मिले - corona update in uttar pradesh
उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जिले में शनिवार को 3 नए कोरोना मरीज पाए गए, जिसके बाद जिले में कुल संक्रमितों की संख्या 124 हो गई है. जबकि अब तक 12 लोगों की मौत भी हो चुकी है.
सांकेतिक चित्र
जिले में कोविड-19 के तीन नए मरीजों की पुष्टी होने के बाद उनके आवासीय क्षेत्रों को सील कर सैनिटाइज किया जा रहा है. जिले में कोरोना के बढ़ते मामलों को लेकर डीएम ने लोगों से लॉकडाउन तथा सोशल डिस्टेंसिंग के पालन की अपील की है.