उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अलीगढ़ः प्रेम संबंधों के चलते ममेरी मेरी बहन को उतारा मौत के घाट - थाना खैर पुलिस

अलीगढ़ की थाना खैर पुलिस ने युवती के साथ दुष्कर्म करने के बाद हत्या करने वाले तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस जांच के अनुसार आरोपी युवक का मृतका के साथ प्रेम संबंध था और परिजन विवाह के लिए राजी नहीं थे. वहीं युवती शादी का दबाव बना रही थी.

etv bharat
गिरफ्तार

By

Published : Sep 4, 2020, 6:51 AM IST

अलीगढ़: फरवरी माह में मथुरा के राया थाना क्षेत्र के नहर से बरामद हुई युवती की लाश की गुत्थी पुलिस ने सुलझा ली है. अलीगढ़ के इगलास थाना क्षेत्र की रहने वाली युवती को उसके ही प्रेमी ने अपने साथियों ने साथ मिलकर हत्या की थी. घटना का खुलासा करते हुए पुलिस ने बताया कि रिश्ते की ममेरी बहन को प्रेम जाल में फंसा कर युवक गौरव ने साथियों के साथ उसका अपहरण कर दुष्कर्म किया और फिर हत्या कर शव को नहर में फेंक दिया. पुलिस ने आरोपी और उसके दो साथियों को गिरफ्तार कर लिया है.

पुलिस के अनुसार, जनवरी माह में भी युवती लापता हो गई थी. युवती के पिता ने प्रेमी समेत आठ लोगों के खिलाफ नामजद अपहरण की रिपोर्ट दर्ज कराई थी. बाद में परिवार वाले खोजबीन कर युवती को अपने साथ ले गए थे. इसी बीच आरोपी प्रेमी ने अपने दोस्त के पैर में गोली मारकर जानलेवा हमले का नाटक रचा और युवती (ममेरी बहन- प्रेमिका) के परिवार वालों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करा दी.

इसके बाद फिर से आरोपी गौरव युवती को बुलाकर अपने साथ ले गया. युवती शादी के लिए दबाव बनाने लगी तो इसी बीच युवती से छुटकारा पाने के लिए गौरव ने अपने साथियों के साथ मिलकर पहले उसके साथ दुष्कर्म किया और फिर हत्या कर शव नहर में फेंक दिया. फरवरी माह में जनपद मथुरा के राया थाना क्षेत्र में युवती का शव नहर से बरामद हुआ था.

पुलिस अधीक्षक ग्रामीण शुभम पटेल ने बताया कि थाना खैर में मुकदमा संख्या 13/2020 धारा 307 जनवरी माह में पंजीकृत हुआ था. घटना की विवेचना की गई तो यह प्रकाश में आया कि जो अभियुक्त इस मुकदमें में है उस अभियुक्त ने अपने आपको बचाने के लिए गलत FIR कराई थी. जब इसकी और गहनता से छानबीन की गई तो पता चला कि एक युवती को इन अभियुक्तों ने मारकर उसका शव फेंक दियाा था.

यह युवती थाना इगलास क्षेत्र की रहने वाली थी और उसका जो इस घटना के अभियुक्त हैं उनके साथ अवैध संबंध थे. जिसकी बजह से इन संबंधों को छुपाने के लिए महिला की हत्या की गई. इसमें पुलिस ने जो मुख्य अभियुक्त है उनको गिरफ्तार कर लिया है जो अभियुक्त बचे हैं उनकी गिरफ्तारी का प्रयास जारी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details