उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

आपसी रंजिश में हुई थी अस्पताल संचालक की हत्या, तीन आरोपी गिरफ्तार - डॉक्टर की हत्या

यूपी के अलीगढ़ में बीते दिनों हुई अस्पताल संचालक की हत्या मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस का कहना है कि आपसी रंजिश के चलते हत्या की गई थी.

तीन आरोपी गिरफ्तार
तीन आरोपी गिरफ्तार

By

Published : Feb 8, 2021, 8:43 PM IST

अलीगढ़: जिले के अतरौली थाना क्षेत्र के तेवतू इलाके में अस्पताल संचालक महेंद्र की हत्या का पुलिस ने खुलासा किया है. अस्पताल संचालन में पार्टनरशिप करने वाला ही हत्यारा निकला. आपसी मनमुटाव को लेकर महेंद्र की हत्या की गई थी. मामले में पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. वहीं, हत्या में इस्तेमाल किया गया हथौड़ा भी बरामद कर लिया गया है.

यह है मामला
मामला अतरौली थाना क्षेत्र के तेवतू इलाके का है. बीती 4 फरवरी को अस्पताल संचालक महेंद्र सिंह का शव स्कॉर्पियो से बरामद किया गया. शव को जलाने के लिए स्कॉर्पियो को आग लगा दी गई थी. इस संबंध में थाना अतरौली में मुकदमा दर्ज किया गया था. सोमवार को हत्या का खुलासा करते हुए पुलिस ने छर्रा रोड ईदगाह के पास से तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया. आरोपियों की पहचान योगेश मथुरिया, देवेंद्र और अजय के रूप में हुई.

पुलिस ने बताया कि अस्पताल संचालन में पार्टनर योगेश ने ही महेंद्र की हत्या की थी. योगेश ने अपने दो साथियों को दस हजार रुपये देकर हत्या कराई थी. आरोपियों ने महेंद्र के सिर पर हथौड़े से वार किया था. इसके बाद शव को गाड़ी में रखकर आग लगा दी थी. आरोपियों की निशानदेही पर पुलिस ने हत्या में इस्तेमाल किए गए हथौड़े को भी बरामद कर लिया गया है.

इसे भी पढ़ें :अस्पताल संचालक का जला हुआ शव गाड़ी में मिला

एसपी ग्रामीण ने दी जानकारी
एसपी ग्रामीण शुभम पटेल ने बताया कि महेंद्र और योगेंद्र पार्टनरशिप में कीर्ति अस्पताल का संचालन करते थे. पार्टनर योगेश से महेंद्र का मनमुटाव हो गया तो योगेश ने दो साथियों संग मिलकर महेंद्र की हत्या कर दी. मामले में अग्रिम कार्रवाई की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details