अलीगढ़: जिले के अतरौली थाना क्षेत्र के तेवतू इलाके में अस्पताल संचालक महेंद्र की हत्या का पुलिस ने खुलासा किया है. अस्पताल संचालन में पार्टनरशिप करने वाला ही हत्यारा निकला. आपसी मनमुटाव को लेकर महेंद्र की हत्या की गई थी. मामले में पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. वहीं, हत्या में इस्तेमाल किया गया हथौड़ा भी बरामद कर लिया गया है.
यह है मामला
मामला अतरौली थाना क्षेत्र के तेवतू इलाके का है. बीती 4 फरवरी को अस्पताल संचालक महेंद्र सिंह का शव स्कॉर्पियो से बरामद किया गया. शव को जलाने के लिए स्कॉर्पियो को आग लगा दी गई थी. इस संबंध में थाना अतरौली में मुकदमा दर्ज किया गया था. सोमवार को हत्या का खुलासा करते हुए पुलिस ने छर्रा रोड ईदगाह के पास से तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया. आरोपियों की पहचान योगेश मथुरिया, देवेंद्र और अजय के रूप में हुई.