अलीगढ़: जिले में थाना बन्नादेवी पुलिस ने ट्रक लूटकर क्लीनर की हत्या करने वाले तीन शातिर अभियुक्त को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने लूट का ट्रक और लोहे की पत्तियां बरामद की है. 15 जनवरी को लोहे की पत्ती से लदा ट्रक बरौली बाईपास पर कृष्णा लॉज के सामने से क्लीनर दौलत राम सहित लापता हो गया था. इस संबंध में ट्रक मालिक सुरेंद्र सिंह ने थाना बन्ना देवी में मुकदमा दर्ज कराया था. 19 जनवरी को हेल्पर दौलत राम का शव मथुरा में मिला था और लूटा गया ट्रक भी बिना माल के नौह झील के पास पाया गया था. ट्रक पर लदे माल की कीमत करीब 15 लाख रुपया बताया जा रहा है.
रुपयों की जरुरत ने बनाया हत्यारा
क्लीनर की हत्या कर ट्रक लूटने वाले 3 आरोपी गिरफ्तार - truck cleaner murder
अलीगढ़ में पुलिस ने ट्रक लूटकर क्लीनर की हत्या करने के मामले तीन शातिर अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने लूट का ट्रक और लोहे की पत्तियां बरामद की है.
इस घटना को लेकर मुखबिर की सूचना पर चेकिंग के दौरान प्रकाश उर्फ चाचा को गिरफ्तार किया गया. पूछताछ में प्रकाश ने बताया कि बॉबी शर्मा के साथ मिलकर उसने लूट की घटना को अंजाम दिया था और हेल्पर दौलत राम की हत्या कर मथुरा में फेंक दिया था. आरोपी प्रकाश ने बताया कि मुझे और बॉबी शर्मा को रुपयों की जरूरत थी. इस घटना में राहुल और सुनील को भी मथुरा से गिरफ्तार किया गया. दोनों ही शातिर किस्म के अपराधी हैं., जिनके खिलाफ पूर्व में भी अपराधिक मामले दर्ज हैं. इस घटना में बॉबी शर्मा फरार चल रहा है. वहीं प्रकाश उर्फ चाचा, राहुल और सुनील को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.
गिरफ्तार किए गए आरोपियों के कब्जे से पुलिस ने ट्रक और घटना में प्रयुक्त मिनी ट्रक और लूटी गई 26 बंडल लोहे की पत्ती बरामद की है. प्रकाश और राहुल पर पहले से ही मुकदमे दर्ज हैं. एसपी सिटी कुलदीप सिंह ने बताया कि गाजियाबाद से एक ट्रक अलीगढ़ माल सप्लाई करने आया था, जिसके गायब होने की सूचना पुलिस को दी गई थी. इसमें क्लीनर की हत्या के आरोप में तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है. एक आरोपी फरार चल रहा है.