अलीगढ़:उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में राम की भक्ति करने पर रूबी आसिफ खान को जान से मारने की धमकी मिली थी,यह धमकी तब मिली थी जब दो दिन पहले वह सुबह सो कर उठी तो उसके बाहर के कमरे में एक पर्चा पड़ा मिला था, जिसपर लिखा था "तू बड़ी राम भक्त बनती है, 72 घंटों में तुझे परिवार सहित जान से मार देंगे". सीसीटीवी में चेक करने पर पता चला कि किसी अज्ञात ने रात को वह कागज उसके गेट के नीचे डाला था. रूबी ने मामले में पुलिस को लिखित शिकायत दी थी. इसके बाद रूबी का आरोप है कि शनिवार रात कुछ लोग उसके घर में जबरदस्ती घुस आए और वहां पर बैठे हुए पुलिसकर्मियों के साथ भी उन्होंने धक्का मुक्की की. सीसीटीवी में भी वह लोग रूबी के घर पर आते हुए दिखाई दे रहे हैं. फिलहाल पुलिस ने उसमे से एक हिरासत में लिया गया है और मामले में जांच कर रही है.
अलीगढ़ जयगंज मंडल महिला मोर्चा की उपाध्यक्ष रूबी आसिफ खान ने 1 जनवरी को अपने घर में राम दरबार की प्रतिमा स्थापित की थी और उसने कहा था कि वह अपने परिवार सहित 22 जनवरी तक राम की पूजा करेगी क्योंकि उसने अयोध्या में मंदिर बनने की मनोकामना मांगी थी जो पूर्ण हो रही है. उसके बाद 2 दिन पूर्व उसको परिवार सहित जान से मारने की धमकी का एक पत्र कमरे में मिला था. रूबी ने मामले में पुलिस को भी शिकायत दर्ज कराई थी. इसके बाद शनिवार देर शाम काफी संख्या में लोग उनके घर पर आ गए. रूबी का आरोप है कि उन्होंने पुलिसकर्मियों के सामने ही धक्का मुक्की की और किसी घटना को वह करना चाहते थे. वह तो पुलिसकर्मियों ने अपने उच्च अधिकारियों को अवगत कराया और तब जाकर वहां फोर्स पहुंची. यह सारी घटना सीसीटीवी में भी कैद हुई है.
रूबी आसिफ खान ने बताया कि मैंने भगवान श्री राम को अपने घर में स्थापित किया है. 1 जनवरी से लेकर 22 जनवरी तक पूजा चलती रहेगी. लेकिन पूजा अर्चना को देखते हुए कुछ कट्टरपंथीयों ने मेरे घर में पर्चा डाल दिया कि 72 घंटे बाद इसको जान से मार देंगे परिवार सहित, यह बहुत राम भक्त बनती है. करीब 40-50 लोग घर पर घुस आए. सिपाही से खींचतान करने लगे. यह एक पुलिसकर्मी के साथ भी मारपीट करने लगे. वह तो इतने में बाहर से शोर हुआ जब अंदर मेरे हस्बैंड ने धक्के मारे तो पुलिस जो थी उन्होंने अपने अधिकारियों को फोन किया. अधिकारी आए तब मामला थोड़ा बहुत शांत हुआ. दो लोगों को लेकर गए और उसमें एक कोई था जिसने पर्चा डाला था. उसको गिरफ्तार किया और उसको गिरफ्तार करके थाने ले गए.