अलीगढ़: जनपद में शनिवार को कोरोना संक्रमण से तीसरी मौत हो गई. 60 वर्षीया महिला की इलाज के दौरान जेएन मेडिकल कॉलेज में मौत हुई. महिला आइसोलेशन वार्ड में भर्ती थी और देहली गेट इलाके की निवासी थी. साथ ही एक अन्य महिला की भी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. अलीगढ़ में कुल मिलाकर अब तक कोरोना के 55 मामले सामने आ चुके हैं.
अलीगढ़ में कोरोना वायरस से तीसरी मौत, एक और महिला की कोरोना रिपोर्ट आई पॉजिटिव - देहली गेट
यूपी के अलीगढ़ में शनिवार को कोरोना से तीसरी मौत हो गई. महिला देहली गेट इलाके की रहने वाली थी. इलाज के दौरान 60 वर्षीया महिला की मौत जेएन मेडिकल कॉलेज में हुई.
देहली गेट की कोरोना संक्रमित महिला को सांस लेने में दिक्कत हो रही थी. महिला को जेएन मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया था. मृतक महिला की जांच रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव पाई गई थी. वहीं जयगंज की रहने वाली एक महिला की कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है.
महिला आगरा में उपचार कराने के लिए गई थी. अलीगढ़ में कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 55 हो गई है. शनिवार को 13 मरीजों की दूसरी जांच रिपोर्ट निगेटिव आई है. इससे पहले भी जनपद से 11 मरीज ठीक होकर घर पहुंच चुके हैं.