उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

महिला आयोग की सदस्य की गाड़ी के पहिए चोरी, ईंटों पर खड़ी मिली कार - राज्य महिला आयोग की सदस्य मीना कुमारी

उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग की सदस्य मीना कुमारी की कार के पहिए रात में चोर चुरा ले गए. पहिए की जगह सुबह कार ईंटों पर खड़ी मिली. मामला अलीगढ़ जिले के क्वार्सी थाना क्षेत्र का है.

car wheels of state women commission member stolen in aligarh
महिला आयोग की सदस्य की गाड़ी के पहिए चोरी.

By

Published : Nov 29, 2020, 6:02 PM IST

अलीगढ़: उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग की सदस्य मीना कुमारी की सरकारी गाड़ी के पहिए चोर चुरा ले गए. चोरों ने घर के बाहर खड़ी इनोवा कार के कंडक्टर साइड के दोनों पहिए निकाल लिए और उसकी जगह ईंटे लगा दीं. सुबह जब इसकी जानकारी राज्य महिला आयोग की सदस्य को हुई तो उन्होंने इसकी सूचना पुलिस को दी. सूचना पर पहुंची पुलिस आसपास के सीसीटीवी खंगालने के साथ जांच पड़ताल करने में जुट गई.

गाड़ी के पहिए चुरा ले गए चोर.

क्या है पूरा मामला
दरअसल, थाना क्वार्सी क्षेत्र के एडीए कॉलोनी में भाजपा की वरिष्ठ नेता व महिला आयोग की सदस्य मीना कुमारी का आवास है. शुक्रवार देर रात एक शादी समारोह से वापस घर पहुंचने पर उन्होंने अपनी इनोवा कार को घर के बाहर खड़ी कर दी. अगले दिन सुबह पड़ोसियों ने उनको सूचना दी कि कार के पहिए गायब हैं. महिला आयोग की सदस्य ने इसकी सूचना तुरंत पुलिस को दी. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस आरोपियों की तलाश करने में जुट गई. वहीं भाजपा नेता द्वारा अज्ञात चोरों के खिलाफ तहरीर दी गई. पुलिस ने भाजपा नेता की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया है.

'26 साल में कभी नहीं हुई ऐसी घटना'
राज्य महिला आयोग की सदस्य मीना कुमारी ने बताया, मैं रात को 11:00 बजे आई थी और गाड़ी को घर के बाहर खड़ी कर दी थी. इसके बाद हम लोग सोने के लिए चले गए. गाड़ियां हमेशा यहीं पर खड़ी रहतीं थी. हमारे पास दो-तीन गाड़ियां हैं. एक बेटे की और एक मेरी. एक ही गाड़ी अंदर जा सकती है. बाकी यहीं पर खड़ी रहती हैं. मुझे इस मकान में भी 26 साल रहते हुए हो गए, लेकिन ऐसा आज तक कभी नहीं हुआ. सुबह पड़ोसियों ने बताया कि आपकी गाड़ी में तो टायर ही नहीं है. इसकी जानकारी मैंने एसएचओ क्वार्सी को दी. फिर उन्होंने हल्का के दारोगा को भेजा. मामले की मैंने एक एप्लीकेशन थाने में भिजवा दी है.'

ABOUT THE AUTHOR

...view details