अलीगढ़: जिले में तैनात एसएसपी कलानिधि नैथानी द्वारा जिले में लूट व चोरी की वारदातों पर अंकुश लगाने व अपराधियों की धरपकड़ के लिए करीब आधा दर्जन से अधिक अभियान चला रखे हैं. बावजूद इसके चोरी की वारदात रुकने का नाम नहीं ले रही है. ताजा मामला इगलास थाना क्षेत्र का है. यहां शनिवार देर रात बदमाशों ने एक शिक्षक के बंद घर को निशाना बनाया. चोरों ने घर के ताले चटका कर लाखों रुपये के जेवरात का सामान चोरी कर फरार हो गए. मामले की शिकायत पुलिस से की गई है. शिकायत के बाद पुलिस मामले की जांच पड़ताल करने में जुट गई है.
दरअसल, इगलास थाना क्षेत्र के अंतर्गत जेपी कॉलोनी निवासी मनीष चौधरी जनपद के दादो क्षेत्र में स्थित प्राथमिक विद्यालय में शिक्षक के पद पर तैनात हैं, जो कस्बे के गोंडा रोड स्थित जेपी कॉलोनी में कुछ समय पहले ही मकान का निर्माण कराकर रह रहे थे. तीन दिन पहले ही वो परिवार के साथ नैनीताल घूमने के लिए गए हुए थे.
शनिवार की रात को चोरों ने मौका पाकर मकान पर लगा ताला तोड़ दिया और मकान में रखी अलमारी, बक्से व बेड को खंगाल करीब 50 लाख रुपये कीमत का सोने-चांदी का सामान समेटकर चोर फरार हो गए. रविवार की सुबह जब पड़ोसियों ने मकान का ताला टूटा देखा तो इसकी जानकारी शिक्षक की परिजनों को दी. इसके बाद उन्हें चोरी की जानकारी हुई.