उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

ग्रामीण बैंक समेत 6 दुकानों पर चोरों का धावा, छत काटकर शराब और नकदी ले उड़े - ईटीवी भारत यूपी न्यूज

अलीगढ़ में चोरों ने थाना इगलास इलाके के मथुरा रोड स्थित ग्रामीण बैंक समेत 6 दुकानों पर चोरी की वारदात को अंजाम दिया. चोर यहां से लाखों रुपए की नगदी समेत कीमती सामान लेकर मौके से फरार हो गए. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

etv bharat
अलीगढ़ में ग्रामीण बैंक समेत 6 दुकानों पर चोरी

By

Published : Feb 21, 2022, 3:06 PM IST

अलीगढ़: शहर में चोरों ने अपना आतंक मचा रखा है. बीती देर रात थाना इगलास इलाके के मथुरा रोड स्थित ग्रामीण बैंक समेत 6 दुकानों पर चोरों धावा बोल दिया. चोर यहां से लाखों रुपए की नगदी समेत कीमती सामान लेकर मौके से नौ दो ग्यारह हो गए. सूचना पर पहुंची स्थानीय पुलिस व फॉरेंसिक टीम आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है.

अलीगढ़ में लगातार हो रही लूट व चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए भले ही एसएसपी कलानिधि नैथानी ने अभियान चला रखा है. लेकिन, चोरों के हौसले बुलंद हैं और घटनाएं रुकने का नाम नहीं ले रही हैं. जानकारी के मुताबिक बीते देर रात थाना इगलास इलाके के मथुरा रोड स्थित ग्रामीण बैंक को चोरों ने अपना निशाना बनाया. चोर पहले तो बाहर से जंगला काटकर अंदर घुस गए.

अलीगढ़ में ग्रामीण बैंक समेत 6 दुकानों पर चोरी

चोरों ने इस दौरान उन्होंने नगदी समेत इंटरनेट के राउटर पर हाथ साफ किया. इतना ही नहीं चोर शराब की दुकान, रेडीमेड की दुकान, मोबाइल की दुकान के साथ कई अन्य दुकानों की छत काटकर गल्ले में रखी नगदी व सामान लेकर मौके से भाग निकले.

यह भी पढ़ें- भाजपा कार्यकर्ताओं ने पार्टी प्रत्याशी वीरेंद्र सिंह राणा के खिलाफ लगाए मुर्दाबाद के नारे, जानें वजह

वहीं, जब व्यापारी सुबह अपनी दुकान खोलने के लिए पहुंचे तो एक साथ पांच से छह दुकानों में छत काटकर चोरी की घटना का पता चला. इससे इलाके मे हड़कंप मच गया. घटना को लेकर व्यापारियों में आक्रोश है. सूचना पर स्थानीय पुलिस के साथ फॉरेंसिक टीम घटनास्थल पर पहुंची और आसपास के सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जांच-पड़ताल में जुट गई है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप



ABOUT THE AUTHOR

...view details