अलीगढ़:जनपद के जिला अस्पताल मलखान सिंह (District Hospital ) के वार्ड नंबर 7 के पीछे बनी मजार को लेकर सवाल खड़े हो रहे हैं. सवाल यह है कि आखिर यह मजार कब, कैसे और किसने बनवाई ? इस विषय में आरटीआई में सवाल भी पूछा गया. इस पर सीएमएस की ओर से जवाब दिया गया कि इसका कोई रिकॉर्ड उपलब्ध नहीं है. इसकी वैधता को लेकर सटीक जानकारी नहीं दी जा सकती है.
सासनी गेट लोधी बिहार (Sasni Gate Lodhi Bihar ) के निवासी वीकैन फाउंडेशन (Weican Foundation) के संस्थापक नीरज भारद्वाज द्वारा पिछले दिनों जिला अस्पताल मलखान सिंह की सीएमएस को आरटीआई भेजकर इस मजार को लेकर सवाल पूछे गए थे. इस पर सीएमएस ने बिंदुवार जवाब देते हुए कहा कि अस्पताल एक धर्मनिरपेक्ष जगह होती है. जहां सभी धर्म के लोग आते हैं और सभी का समान उपचार होता है. रहा सवाल इस मजार का तो इसके निर्माण या वैधता के संबंध में कोई रिकॉर्ड उपलब्ध नहीं है. इस जवाब पर नीरज भारद्वाज की टिप्पणी है कि फिर यहां पर किसने और कब मजार बनवाई? कौन बता पाएगा?