अलीगढ़: मामला इगलास क्षेत्र में वेसवां कस्बा के मेन चौराहे का है, जहां बीती रात बदमाशों ने देर रात 6 से ज्यादा दुकानों का शटर काटकर लाखों का सामान चोरी करके फरार हो गए.
अलीगढ़: दुकानों के शटर काटकर लाखों की हुई चोरी
उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में इगलास क्षेत्र में बदमाशों ने देर रात 6 से ज्यादा दुकानों का शटर काटकर चोरी की. शतिर बदमाशों ने नगदी सहित लाखों रुपये का सामान चोरी कर लिया.
अलीगढ़ में शटर काटकर दुकानों में हुई चोरी
कस्बा बेसवा में मंगलवार की रात को बदमाशों ने चार-पांच दुकानों के शटर तोड़कर के चोरी की घटना को अंजाम दिया गया है. पास परचून की दो दुकानों में चोरी हुई है. एक हलवाई की दुकान में और एक मेडिकल की दुकान में चोरी हुई है. लगभग एक लाख की नगदी चोरी की गई है. चोरों को पकड़ने के लिए टीम गठित कर दी गई है. जल्द ही उन तक पहुंच जाएंगे और उनको जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा. व्यापारियों की तहरीर पर अभियोग पंजीकृत कर लिया गया है.
परशुराम, सीओ