उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अलीगढ़ जिला न्यायालय के कंट्रोल रूम के ताले टूटे, चोरों ने दिया घटना को अंजाम - Aligarh latest news

अलीगढ़ जिला एवं सत्र न्यायालय के कंट्रोल रूम में चोरी का हुई है. हाई सिक्योरिटी जोन चोरी होने पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया. मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

etv bharat
अलीगढ़ जिला एवं सत्र न्यायालय

By

Published : Jan 7, 2023, 12:54 PM IST

Updated : Jan 7, 2023, 8:13 PM IST

अलीगढ़ःअलीगढ़ जिला एवं सत्र न्यायालय के कंट्रोल रूम के सर्वर में चोरी का मामला सामने आया है. हाई सिक्योरिटी जोन में चोरी के मामले से पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया. मौके पर एसपी सिटी सहित आला अधिकारी पहुंच गए. कोर्ट में कंट्रोल रूम है, जहां सीसीटीवी व अन्य सिक्योरिटी माध्यम का सर्वर है. बताया जा रहा है कि इस के ताले टूटे मिले. हालांकि घटना को लेकर अभी कोई शिकायत ही पत्र नहीं मिला है, लेकिन यहां से बैटरियां चोरी होने की बात सामने आई है.

उन्होंने बताया कि 'प्रथम दृष्टया कंट्रोल रूम की बैटरी चोरी हुई है. वहीं, सीसीटीवी फुटेज से जानकारी जुटाई जा रही है. हालांकि कंट्रोल रूम का ताला टूटा हुआ पाया गया और कुछ चीजें गायब हैं, लेकिन क्या-क्या सामान चोरी हुआ है इसकी जांच की जा रही है. हालांकि इस घटना के बाद कोर्ट में सुरक्षा बढ़ा दी गई है. वहीं, पुलिस घटना के छानबीन में जुट गई है. पुलिस और फोरेंसिक टीम तत्वों का संग्रह कर रही है'.

तहरीर के आधार पर जानकारी होगी कि क्या-क्या सामान चोरी किया गया है, लेकिन कोर्ट के अंदर हाई सिक्योरिटी जोन में चोरी की घटना ने सुरक्षा इंतजामों पर सवालिया निशान खड़ा किया है. अभी कुछ दिन पहले एक अभियुक्त भी हथकड़ी खोलकर कचहरी से फरार हो गया था. वहीं, एक बार फिर कचहरी में कंट्रोल रूम में अज्ञात चोरों द्वारा चोरी की वारदात को अंजाम दिया गया है.

Last Updated : Jan 7, 2023, 8:13 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details