अलीगढ़: जिले में एक मंदिर से चोरी करने का अनोखा वीडियो सामने आया है. चोर ने पहले मंदिर में लगी माता दुर्गा की मूर्ति के सामने खड़े होकर हाथ जोड़े और फिर दंडवत प्रणाम किया. इसके बाद मंदिर में लगे घंटे को लेकर फरार हो गया. यह पूरी घटना सीसीटीव कैमरे में कैद हो गई. इस चोरी का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
अनोखी चोरी का यह पूरा इगलास थाना इलाके के गोंडा रोड स्थित एक मंदिर का है. चोर रविवार को दिनदहाड़े मंदिर में घुसा गया. वीडियो में दिख रहा है कि एक व्यक्ति 5 से 10 मिनट तक मंदिर में इधर-उधर देखता है. इसके बाद दुर्गा माता की मूर्ति के सामने पहुंचकर यहां उसने अपने दोनों हाथ जोड़कर प्रार्थना किया. इसके बाद दंडवत प्रणाम भी किया किया. इस के बाद मंदिर में लगे घंटे को उतारकर बाहर लेकर चला गया. यह पूरी घटना मंदिर में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. जो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है. इस वायरल वीडियो को लोग शेयर करते हुए तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं.