अलीगढ़ः 76 साल की उम्र में भाजपा के बरौली विधानसभा से विधायक दलवीर सिंह बीमार होने के बावजूद किसानों की समस्या को लेकर आवाज उठा रहे हैं. बीमारी की हालत में क्षेत्र में निकलना बंद था. लेकिन, ठाकुर दलवीर सिंह इस बीमारी में अपना दर्द भूल कर किसानों की परेशानी दूर करने के लिए व्हील चेयर पर चक्कर लगा रहे हैं.
बता दें कि, कुछ दिनों पहले भाजपा विधायक को पैरालिसिस का अटैक पड़ा था. इसके बाद दिल्ली में कई दिनों तक इलाज कराया. हालांकि, अभी भी पैरालिसिस का दर्द रहता है. लोगों से घर पर ही मिलना-जुलना हो रहा था. लेकिन, गन्ना किसानों का दर्द उनसे देखा नहीं गया और व्हील चेयर पर ही बैठकर जिलाधिकारी कार्यालय पर साथा चीनी मील को सही करवाने की मांग को लेकर ज़िलाधिकारी कार्यालय पहुंच गए.
बता दें कि इस बार भारतीय जनता पार्टी ने ठाकुर दलवीर सिंह का टिकट काट दिया और बसपा से आये जयवीर सिंह को चुनाव मैदान में उतारा है. दो दशकों से ठाकुर जयवीर सिंह और ठाकुर दलवीर सिंह के बीच सियासी वर्चस्व रहा. 2017 के विधानसभा चुनाव में दलवीर सिंह ने बसपा से उम्मीदवार रहे ठाकुर जयवीर सिंह को हराया था. लेकिन, इस बार बीमारी और उम्र के चलते टिकट काट दिया गया.
बरौली विधानसभा क्षेत्र में ही साथा चीनी मिल है. जिसकी हालत अब सही नहीं हैं. गन्ना मंत्री सुरेश राणा ने साथा चीनी मिल को लेकर अपग्रेड किए जाने का वादा किया था. लेकिन, पुरानी हो गई मशीनों को ठीक कर ही चीनी मिल को चलाया जा रहा था. जोकि अब पूरी तरीके से ठप पड़ गई है. किसानों का गन्ना मिल के बाहर सूख रहा है और गन्ना किसान परेशान हैं. ठाकुर दलवीर सिंह खुद गन्ना व चीनी मंत्री रह चुके हैं और वह किसानों की समस्या बखूबी जानते हैं.