उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

शिक्षा मंत्री संदीप सिंह ने 'द केरल स्टोरी' के लिए बुक कराया पूरा थिएटर, जाने क्या बोले दर्शक - वाड्रा थिएटर बुक

शिक्षा मंत्री संदीप सिंह ने 'द केरल स्टोरी' दिखाने के लिए अलीगढ़ का वाड्रा थिएटर बुक करा दिया. यहां मंंत्री ने अपनी विधानसभा की आई हुई जनता के साथ मूवी देखने पहुंचे. उन्होंने लोगों से मूवी देखने की अपील भी की.

शिक्षा मंत्री संदीप सिंह
शिक्षा मंत्री संदीप सिंह

By

Published : May 24, 2023, 2:35 PM IST

शिक्षा मंत्री संदीप सिंह बोले.

अलीगढ़ःसूबे के बेसिक शिक्षा मंत्री संदीप सिंह ने मंगलवार को 'द केरल स्टोरी' मूवी देखने के लिए वाड्रा थिएटर बुक करा दिया. इसके बाद अपनी विधानसभा से आई जनता को मूवी दिखाई. इस दौरान मंत्री ने कहा कि इस मूवी में दिखाई गई चीजों की जानकारी हर व्यक्ति को होनी चाहिए. इस मूवी से सभी को प्रेरणा लेनी चाहिए.

भारतीय जनता पार्टी के कद्दावर नेता व पूर्व मुख्यमंत्री स्वर्गीय कल्याण सिंह के प्रपौत्र संदीप सिंह उत्तर प्रदेश सरकार में बेसिक शिक्षा मंत्री हैं. उनके पिता राजवीर सिंह उर्फ राजू भैया एटा से भाजपा के सांसद हैं. शिक्षा मंत्री अपने विधानसभा के सैकड़ों लोगों के साथ 'द केरल स्टोरी' मूवी देखने के लिए शहर के वाड्रा सिनेमा हॉल में पहुंचे. इस दौरान उन्होंने सभी लोगों से मूवी देखने की बात कही.


शिक्षा मंत्री संदीप सिंह ने कहा "द केरल स्टोरी" एक अच्छी कहानी के ऊपर आधारित मूवी है. जिसके बारे में प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री ने तारीफ की है. इस वजह से उनकी भी इस मूवी को देखने की इच्छा थी. उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा कि सभी लोग सच्ची घटना पर आधारित इस मूवी को जरूर देखें. इस मूवी में कुछ इस तरह की चीजें हैं. जिसके बारें में हर एक व्यक्ति को जानकारी होनी चाहिए. इस मूवी के माध्यम से इसमें उन चीजों को दर्शाने का प्रयास किया गया है. मूवी देखने पहुंचे दर्शक सुरेशचंद्र ने बताया कि 4 गाड़ियां अतरौली विधानसभा से मंत्री के नेतृत्व में "द केरल स्टोरी" मूवी को देखने के लिए आई हैं. दर्शक ने बताया कि इस मूवी को देखने से उन्हें प्रेरणा मिली है कि उनका भविष्य कैसा रहेगा.

बता दें कि देश भर में धमाल मचाने वाली "द केरल स्टोरी" मूवी रिलीज होने के बाद से लगातार सुर्खियां बटोर रही है. फिल्म की रिलीज के बाद उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पूरे मंत्री मंडल के साथ इस मूवी को देखा था. साथ ही उन्होंने युवा पीढ़ी से इस फिल्म को देखने की अपील भी की थी. योगी आदित्यनाथ द्वारा की गई अपील का असर अलीगढ़ में साफ देखने को मिला. बीते दिन हिंदूवादी कार्यकर्ताओं ने थिएटर बुक करा कर अपने निजी खर्चे से 300 से अधिक महिलाओं को 'द केरल स्टोरी' फिल्म दिखाई थी. हिंदू वादी नेताओं ने महिलाओं को जागरूक करने का प्रयास किया था. वहीं आज उत्तर प्रदेश सरकार के बेसिक शिक्षा मंत्री स्वतंत्र प्रभार संदीप सिंह ने वाड्रा सिनेमा थियेटर बुक कराकर लोगों को 'द केरला स्टोरी' मूवी दिखाई.


यह भी पढ़ें- महंत राजू दास ने स्वामी प्रसाद मौर्य को बताया सामाजिक आतंकवादी, बोले- इनका एनकाउंटर होना चाहिए

ABOUT THE AUTHOR

...view details