उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अलीगढ़: गार्ड ने सफाईकर्मी को मारी गोली, अस्पताल में हुई मौत - सफाईकर्मी पुनीत गंभीर

मॉल के गार्ड और सफाईकर्मी के बीच किसी बात को लेकर झगड़ा होने के बाद आक्रोशित गार्ड ने सफाईकर्मी को गोली मार दी. गोली लगने से सफाईकर्मी गंभीर रूप से जख्मी हो गया. जिसके बाद उसे इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. इधर, घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी गार्ड मौके से फरार हो गया.

गार्ड ने सफाईकर्मी को मारी गोली
गार्ड ने सफाईकर्मी को मारी गोली

By

Published : Jan 10, 2022, 12:59 PM IST

Updated : Jan 10, 2022, 1:34 PM IST

अलीगढ़:मॉल के गार्ड और सफाईकर्मी के बीच किसी बात को लेकर झगड़ा होने के बाद आक्रोशित गार्ड ने सफाईकर्मी को गोली मार दी. गोली लगने से सफाईकर्मी गंभीर रूप से जख्मी हो गया. जिसके बाद उसे इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया, जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई. इधर, घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी गार्ड मौके से फरार हो गया. दरअसल, शहर के सिविल लाइंस थाना क्षेत्र में स्थित सिटी सेंटर मॉल के गार्ड ने मॉल के ही एक सफाईकर्मी को गोली मार दी. सफाईकर्मी को गंभीर हालत में जेएन मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.

प्राप्त जानकारी के मुताबिक सराय बाल्मीकि का रहने वाला 22 वर्षीय पुनीत सिटी मॉल पर सफाई का काम करता था. वहीं मैनपुरी का रहने वाला अंशु चौहान सिक्योरिटी गार्ड के रूप में काम करता है. सोमवार सुबह अंशु चौहान की सफाई कर्मी पुनीत से किसी बात को लेकर विवाद हो गया. हालांकि कुछ लोगों ने बीच बचाव भी किया. बताया जा रहा है कि अंशु चौहान, पुनीत पर अपनी दबंगई दिखाता था और छोटी-छोटी बात पर विवाद करता था. हालांकि आज सुबह हुए विवाद को लेकर कुछ लोग बीच बचाव के लिए आए. लेकिन दोनों के बीच कहासुनी इतनी बढ़ गई कि मारपीट की नौबत आ गई. तभी अंशु चौहान ने अपनी बंदूक से गोली चला दी, जो पुनीत के पेट में जाकर लगी. वहीं, अस्पताल में उपचार के दौरान पुनीत की मौत हो गई.

एसपी सिटी कुलदीप गुनावत

इसे भी पढ़ें - काशी में बना ये मास्क देगा डबल प्रोटेक्शन, कोरोना के साथ ही युवतियों की करेगा रक्षा

एसपी सिटी कुलदीप गुनावत ने बताया कि कुछ दिनों पहले भी दोनों के बीच में विवाद हुआ था. वहीं सुबह फिर से दोनों के बीच झगड़ा हो गया और इस विवाद में गार्ड अंशु चौहान ने सफाईकर्मी की गोली मारकर हत्या कर दी. वहीं, घटना को लेकर सेंटर पॉइंट पर फोर्स तैनात कर दी गई है. आरोपी गार्ड अंशु चौहान तलाश में पुलिस टीम लग गई है. इस घटना से बाल्मीकि समाज में आक्रोश है और सफाईकर्मी सेंटर पॉइंट पर एकत्र होकर घटना के विरोध में धरने पर बैठ गए हैं. आरोपी गार्ड के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

Last Updated : Jan 10, 2022, 1:34 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details